Gehana Vasisth Unknown Facts: गंदी बात (Gandii Baat) फेम गहना वशिष्ट (Gehana Vasisth) को कौन नहीं जानता है. गहना को टीवी के अलावा कुछ फिल्मों में भी देखा जा चुका है. गहना का रियल नेम वंदना तिवारी है. एक्ट्रेस को पॉर्न फिल्म बनाने के आरोप में भी गिरफ्तार किया जा चुका है. आपको बता दें गहना वशिष्ट सबसे पहले चर्चा में कब आई थीं. दरअसल एक बार गहना शूटिंग कर रही थीं उसी दौरान उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आ गया था, इस दौरान उन्हें बचा पाना भी मुश्किल लग रहा था. साल 2019 में गहना के संग ये घटना घटित हुई थी. दरअसल उस दौरान गहना एक वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रही थीं.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गहना (Gehana Vasisth) बिना कुछ खाए लगातार 48 घंटों तक शूटिंग करती रहीं जिसकी वजह से वो सेट पर बेहोश हो गई थीं. इस दौरान ब्लड प्रेशर और स्ट्रोक की वजह से गहना को कार्डिएक अरेस्ट आ गया था. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की पल्स भी एकदम गिर चुकी थी और उन्हें सांस लेने में बहुत ही ज्यादा परेशानी हो रही थी. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में गहना को लेकर अस्पलात पहुंचे. इस दौरान गहना को मुंबई के मलाड स्थित रक्षा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. हॉस्पिटल के हेड ने इस दौरान बताया था कि करीब दो घंटे लग गए थे गहना के नब्ज को रिवाइव करने में, साथ ही उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ गया था.


ये भी पढ़ें:- Jhalak Dikhhla Jaa 10: करण जौहर ने मनीष पॉल के आउटफिट का उड़ाया मजाक, नोरा फतेही के लुक पर कह दी ये बात


गहना (Gehana Vasisth) की हालत उस वक्त बहुत ही ज्यादा गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में घंटों रखा गया था. इस दौरान ऑक्सीजन लेवल को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स ने गहना को कुछ घंटे के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा था. दरअसल डायबीटीज और बीपी से ग्रसित हैं गहना वशिष्ट. शूटिंग के दौरान गहना सिर्फ एनर्जी ड्रिंक और दवाइंया खाकर ही शूटिंग कर रही थीं जिसका उनकी बॉडी पर काफी बुरा असर पड़ा.


ये भी पढ़ें:- Chup: दुलकर सलमान की 'चुप' ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा गंगूबाई और शमशेरा का रिकॉर्ड, मिलेगी बंपर ओपनिंग?