Anupamaa Written Updates: टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में तोषु की बेवफाई से परेशान होकर किंजल (Kinjal) अपनी सास अनुपमा के नये घर कपाड़िया हाउस में आ गई है.  इधर अनुपमा को अब अनुज, अपनी बहू किंजल और पोती का ध्यान रखने की ट्रिपल जिम्मेदारी मिल गई है. शो में तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ट्रैक वाली कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. फिलहाल अनुपमा के लिए ये परीक्षा की घड़ी है जब उसे पति और बहू में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में जमकर हंगामा मचेगा जब किंजल की बेटी और अनुज कपाड़िया दोनों एक-साथ दर्द से कराहते हुए अनुपमा को याद करेंगे. इस दौरान अनुपमा उलझन में पड़ जाएगी कि आखिर वो किसकी मदद पहले करे? 


अनुपमा के आज के एपिसोड का प्रोमो (Anupamaa New Promo) जारी हो चुका है जिसमें अनुज, अनुपमा को दफ्तर भेज देता है और वो खुद किंजल और उसकी बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी ले लेता है. इस दौरान बरखा किंजल को कपाड़िया हाउस में देख उस पर ताने कसेगी. बरखा कहेगी कि अनुपमा की लाइफ से परेशानियां खत्म ही नहीं होती है. अब वो दादी बन गई है लेकिन उसके बेटे तोषु ने ये कांड कर दिया. किंजल बरखा की बातें सुन नजरें चुराती नजर आएगी. इस बीच अचानक उसकी बेटी के गले में कुछ फंस जाएगा. जैसे ही अनुज किंजल की बेटी की मदद हड़बड़ाहट उठेगा उससे चोट लग जाएगी. किंजल की बेबी और अनुज दोनों एक साथ दर्द से परेशान कराहने लगेंगे. अनुपमा ये सब वीडियो कॉल पर देख रही होगी ऐसे में वो आनन-फानन में घर पहुंचेगी और किंजल की बेटी और अनुज को एक-साथ परेशान देख कन्फयूज हो जाएगी कि वो पहले किसकी मदद करे? 






रुपाली (Rupali Ganguly) गांगुली और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), आशीष महरोत्रा (Ashish Mahrotra), निधि शाह (Nidhi Shah) स्टारर इस शो में आगे दिखाया जाएगा कि कैसे किंजल के कपाड़िया हाउस आने से अनुपमा की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. ऐसे में वो इस सबके लिए खुद को ही जिम्मेदार समझेंगी.  अब देखना ये है कि आखिर क्या अनुपमा को बा से और ताने सुनने को मिलेंगे या वो ये सब देखकर खुद ही तोषु और किंजल के लिए अपना फैसला बदल देगी ?


ये भी पढ़ें: Anupamaa Updates: ससुराल छोड़ अनुज कपाड़िया के घर पहुंचे किंजल, खबर मिलते ही आपा खो बैठेगा तोषु