Erica Fernandes On Body Shaming: छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) की गिनती होती है, इतना ही नहीं बल्कि स्टाइल के मामले में भी वो टॉप लिस्ट में शामिल हैं. एरिका ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में एरिका (Erica) ने बताया कि बतौर एक्ट्रेस उनकी जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी. कई बार तो एक्ट्रेस को पतला होने की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता था. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इस रिप्लेस कर दिया गया, क्योंकि वो पतली हैं. एरिका ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि जिस दुनिया में हम लोग जी रहे हैं, वहां लोग फैट शेमिंग भी करते हैं और थिन शेमिंग भी करते हैं.


बस हमें जरूरत है कि उन चीजों का सामना मजबूती के साथ करें. एरिका ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि एक ऐसा पॉइंट भी मेरी लाइफ में आ चुका था, जब बिल्कुल भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अपनी उम्र की वजह से उन्होंने अपना वेट गेन करना शुरू कर दिया है. इसी इंटरव्यू में एरिका (Erica Fernandes) ने ये भी कहा कि अपने करियर में उन्होंने बॉडी शेप की वजह से काम भी खोया. एरिका ने ये भी कहा कि उन्हें आज भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है, उन्हें कई लोग कहते हैं बहुत ज्यादा पतली हो तुम. अपने पैर और हाथों को क्यों नहीं देखती. आखिर क्यों नहीं बढ़ता है तुम्हारा वजन?






ये भी पढ़ें:- एक बार फिर Bigg Boss Kannada होस्ट करने को तैयार Kiccha Sudeep, इस ओटीटी प्लेफॉर्म पर होगा टेलीकास्ट


एरिका फर्नांडिस का फूटा गुस्सा


क्यों नहीं खाती हो तुम और ज्यादा? एरिका (Erica Fernandes) ने बात करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से मैं बस यही कहना चाहती हूं कि शीशे में देख लो खुद को पहले. आप दूसरों को ताने तभी मारते हैं ,जब आप खुद से खुश नहीं होते हैं. एरिका ने इसी इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए ये भी बताया कि आखिर परफेक्ट बॉडी की इंडस्ट्री में कितनी अहमियत है. एरिका (Erica Fernandes) ने कहा कि पूरी इंडस्ट्री पर अगर आप गौर करते हैं तो देखेंगे कि ऐसे लोगों को यहां बिल्कुल भी अहमियत नहीं दी जाती है जिनकी परफेक्ट बॉडी शेप नहीं होती है. आज के हीरो को ही अगर हम देखें तो हर किसी को लीन बॉडी और सिक्स पैक एब्स चाहिए. लेकिन ये किसी भी तरह से परफेक्ट मैन और हीरो को डिफाइन नहीं करता है.


ये भी पढ़ें:- Netflix Plan: Netflix के लॉन्च होंगे सस्ते प्लान, जानिए इसके पीछे क्या है बड़ी वजह