Zain Imam On Shooting During His Injury: टेलीविजन इंडस्ट्री के सुपरहॉट अभिनेता जैन इमाम (zain Imam) इन दिनों अपने हिट शो 'फना- इश्क में मरजावां' से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इस शो में जैन एक सनकी आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं, जो शाहरुख खान की फिल्म 'डर' के जैसा है. जैन ने हाल में एक इंटरव्यू में चोटिल होने पर भी शूटिंग करने की बात कहकर सनसनी मचा दी है. उन्होंने बताया कि कैसे डॉक्टर की सलाह थी कि वह आराम करें, लेकिन उन्हें शूटिंग करनी पड़ी. 


हाल ही में सेट पर ज़ैन का एक्सीडेंट हो गया था. अभिनेता एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे और कालीन फिसल गया. जैन फर्श पर गिर पड़े और उनके पैर में मोच आ गई. ज़ैन कहते हैं, "अब एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है और मैं अभी भी ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं. अब भी बहुत दर्द है. हालांकि टेलीकास्ट के मुद्दों के कारण मुझे शो की शूटिंग जारी रखनी पड़ी. डॉ ने मुझे आराम करने को कहा था. लेकिन मैंने उस दिन अपने सीन को पूरा किया और तब से लगातार शूटिंग कर रहा हूं।"






जैन ने, दो साल के ब्रेक के बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. जैन इमाम (Zain Imam) टेलीविजन इंडस्ट्री का लोकप्रिय चेहरा हैं. 'फना-इश्क में मरजावां (Fanaa Ishq Main Marjawan)' में वह लीड रोल में हैं. यह शो एक सास-बहू ड्रामा नहीं बल्कि एक लव स्टोरी शो है. 


शो में जैन, अगस्त्य रायचंद(Agastya Raichand) की भूमिका में हैं. अभिनेता को इस शो के लिए वजन भी कम करना पड़ा था. 'फना-इश्क में मरजावां (Fanaa Ishq Main Marjawan)'के एक्टर जैन ज्यादा बोल्ड कंटेंट नहीं करना चाहते हैं. क्योंकि उनकी इमेज फैन में चॉकलेटी बॉय की और वो उसे मेंटेंन करना चाहते हैं. लेकिन इस शो में उनके लव मेकिंग सीन काफी चर्चा में रहे हैं. रोमांटिक सीन्स को लेकर यह शो सोशल मीडिया पर छाया रहा. 


 






बहरहाल, दर्शक इस शो में जैन इमाम को अगस्त्य की भूमिका में काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी और पाखी श्रीवास्तव यानि रीम शेख (Reem Sheikh) की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.