टेलीविजन पर जल्द ही भारत में दिए गए लोकप्रिय और महान भाषणों के पीछे की कहानियां सुनाने वाला एक शो 'भारत की आवाज' टेलीकास्ट होगा. एक बयान के मुताबिक, पांच भागों की सीरीज वाला 'भारत की आवाज' नामक शो एक अगस्त से एपिक चैनल पर शुरू होगा.
शो को टेलीनिजन पर कुछ भारतीय नेताओं के जुनून और विचारों को संदर्भ और पर्सपेक्टिव के साथ पेश किया जाएगा. भाषणों के फुटेज, एक्सपर्ट्स की टिप्पणियों, प्रशंसा और आलोचना, इस मिनी सीरीज में शामिल होंगे.
एपिक टीवी के कटेंट एंड प्रोग्रामिंग हेड अकुल त्रिपाठी ने कहा, "सही समय पर सही संदर्भ में कहे जाने वाले शब्दों की तुलना में कुछ भी अधिक शक्तिशाली नहीं है और जब वे उन लोगों के हों जो प्रतीक या आदर्श के रूप में देखे जाते हैं, तो आने वाले पीढ़ियों के बीच तक उनके शब्द गूंजते रहते हैं.''
जानकारी दी गई है कि स्पेशल सीरीज का पहला एपिसोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाषणों पर आधारित होगा.