स्टार प्लस के सीरियल 'ये है मोहब्बतें' ने हाल ही में 1500 एपिसोड पूरे किए हैं. 2013 में शुरू होने वाले इस सीरियल ने फैंस का फेवरेट बनकर पिछले 5 सालों में कामयाबी के कई बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं. 1500 एपिसोड पूरे करने के साथ ही करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाला यह शो टीवी के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में से एक बन गया है.

सीरियल में इशिता भल्ला का किरदार निभा रही दिव्यांका ने 1500 एपिसोड पूरे होने पर खुशी का इजहार किया. दिव्यांका ने कहा, ''यह एक खूबसूरत एहसास है क्योंकि यह हम सबके लिए सरप्राइज था. हम जानते हैं कि यह शो सुंदर हैं और इसमें काम करते हुए हमें काफी अच्छा लगता है. जब सफर शानदार होता है तो आपको वक्त का पता ही नहीं चलता.''

दिव्यांका ने आगे कहा, ''हम लोगों को यह पता ही नहीं चला कि शो को शुरू हुए इतना लंबा वक्त हो गया है. हम पिछले 5 साल से शो के लिए शूटिंग कर रहे हैं. यह बेहद ही खूबसूरत एहसास है.''

बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी के लिए एक शो बेहद खास इसलिए भी रहा है क्योंकि इसी शो के सेट पर उनकी मुलाकात विवेक दहिया से हुई थी. 2 साल पहले दिव्यांका और विवेक शादी के बंधन में बंध गए और आज वह टीवी के सबसे चेहते कपल्स में से एक हैं.