Bigg Boss 17: यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव सुर्खियों में छाए हुए हैं. एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है. नोएडा के पुलिस थाने में यूट्यूबर के खिलाफ केस दर्ज करवाई गई है. हालांकि, एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 


'बिग बॉस 17' में पहुंचे एल्विश यादव और मनीषा रानी
वहीं इन विवादों के बीच एल्विश यादव सलमान खान से मिलने उनके शो 'बिग बॉस 17' में पहुंच चुके हैं. जी हां, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जहां एल्विश यादव और मनीषा रानी 'टेंप्टेशन आईलैंड इंडिया' का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'बुलैरो' पर जमकर डांस भी किया. 



मनीषा रानी ने सलमान खान के साथ किया फ्लर्ट
इतना ही नहीं, एल्विश और मनीषा ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान मनीषा रानी सलमान खान के साथ फ्लर्ट करती हुई भी नजर आ रही हैं. वह कहती हैं कि क्या कमाल लग रहे हैं आप. जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ. वहीं सलमान खान उनसे कहते हैं कि आपको मैं एक मौका दे रहा हूं एल्विश से अपनी तारीफ करवाने का. 


एल्विश यादव ने की मनीषा की तारीफ 
मनीषा कहती हैं कि हम चाहते हैं कि ये मेरा भरपूर तारीफ करें जैसे मैं सलमान सर का करती हूं. ऐसे में एल्विश मीनषा से कहते हैं कि एक तारीफ ये कि आप बहुत अच्छा डांस करती हैं, दूसरा ये कि डांस बहुत अच्छा डांस करती हैं.  तीसरा ये है कि डांस बहुत अच्छ करती हैं. ये बोलते ही वह हंस पड़ते हैं. शो का प्रोमो को मजेदार लग रहा है. ऐसे में फैंस इस एविसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब राजनीति में उतरने के लिए तैयार Kangana Ranaut! लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा हिंट