Elvish Yadav Case: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव शो के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एल्विश को लगातार किसी ना किसी कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनते देख गया है. जहां पिछले महीने यूट्यूबर को रेव पार्टीज में सापों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था तो वहीं अब एल्विश एक बार भी मुसीबत में फंस गए हैं. 


जेल से बेल मिलने के चंद दिनों बाद ही एल्विश यादव पर अब एक और केस दर्ज हो गया है. ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट, 1972 के तहत गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई है. पीपल फॉर एनिमल्स के एक मेंबर और एनिमल एक्टिविस्ट सौरभ गुप्ता ने म्यूजिक वीडियोज में सांपों का इस्तेमाल करने को लेकर यूट्यूबर पर कानूनी एक्शन लिया है.


14 दिन की रिमांड पर भेजे गए थे एल्विश
बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव समेत 6 लोगों पर रेव पार्टीज में स्नेक वेनम सप्लाई करने का आरोप लगा था. जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने एल्विश को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिन की रिमांड में भेज दिया गया था.


मैक्सटर्न मामले पर भी दर्ज हुई थी शिकायत
सांपों का जहर सप्लाई मामले में बेल मिलने के बाद एल्विश यादव पर इससे पहले गुरुग्राम में एक और मामला दर्ज कराया गया था. ये मामला यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई वाले वायरल वीडियो से जुड़ा था. 


मनीषा रानी से तकरार को लेकर चर्चा में एल्विश
पिछले दिनों एल्विश यादव अपनी एक्स को-कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ तकरार को लेकर भी सुर्खियों में थे. एक इंस्टाग्राम कोलाबोरेशन में कवर फोटो में मनीषा की तस्वीर ना लगाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो कर दिया था.


ये भी पढ़ें: करण जौहर नहीं ये डायरेक्टर बनाएंगी Student Of The Year 3! फिल्म मेकर ने खुद दिया बड़ा अपडेट