Student Of The Year 3: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके बाद साल 2019 में इसका सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज हुआ जिसे पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. अब फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाए जाने की खबरें आ रही हैं. इसे लेकर खुद करण जौहर ने बड़ा अपडेट दिया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने चंडीगढ़ में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) बात करते हुए 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस बार सीक्वल के तौर पर फिल्म नहीं बल्कि सीरीज लाने की तैयारी हो रही है और वे इसे डायरेक्ट नहीं करेंगे.


'अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा तो...'
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' वेब सीरीज को लेकर करण जौहर ने कहा कि इसे 'नॉक्टर्नल बर्गर' फेम रीमा माया इसका डायरेक्ट कर रही हैं. उन्होंने कहा- 'रीमा माया स्टूडेंट ऑफ द ईयर के डिजिटल वर्जन का डायरेक्शन करेंगी. लेकिन ये उसका तरीका होगा और मेरा नहीं क्योंकि अगर मैं रीमा माया की दुनिया में एंट्री करूंगा, तो मैं इसे और ज्यादा इल्यूजनल बना दूंगा, जो कि उसके नाम का मतलब है. मैं बस यही चाहता था कि यह उसकी आवाज हो. उन्होंने इसे अपनी सीरीज बना ली.'


कौन हैं रीमा माया?
बता दें कि रीमा माया एक इंडिपेंडेंट फिल्म मेकर हैं जो शॉर्ट फिल्म्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'नॉक्टर्नल बर्गर' बनाई थी जिसका सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में शॉर्ट फिल्म प्रोग्राम सेक्शन में प्रीमियर हुआ था. उन्होंने नेटफ्लिक्स, रेड बुल और boAt जैसे ब्रांडों के लिए वीडियो भी डायरेक्ट किए हैं 


ये भी पढ़ें: Godzilla x Kong BO Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनी ये इंग्लिश फिल्म! संडे कलेक्शन में दी इन इंडियन फिल्मों को मात