Ekta Kapoor Trolled For Signing Nimrit Kaur Ahluwalia: एकता कपूर (Ekta Kapoor) टीवी की सबसे पॉपुलर प्रोड्यूसर हैं. वह आल्ट बालाजी (Alt Balaji) के बैनर तले फिल्में और वेब सीरीज भी प्रोड्यूस करती हैं. एकता ने ‘बिग बॉस’ के कई कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्मों और टीवी शोज के लिए चांस दिया. हाल ही में, एकता ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आईं, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love Sex Aur Dhokha) में एक हीरोइन को चुना.


एकता कपूर को मिली हीरोइन


‘बिग बॉस 16’ के अपकमिंग वीकेंड का वार में एकता कपूर डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी के साथ नजर आएंगी. इस दौरान एकता कपूर ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) से ‘नागिन 6’ (Naagin 6) का पॉपुलर सीन करवाया. वहीं, निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने भी ‘नागिन’ का सीन रिक्रिएट किया. एकता कपूर को निमृत का एक्ट ज्यादा पसंद आएगा और वह उन्हें ‘लव सेक्स और धोखा’ के दूसरे सीक्वल के एक सेगमेंट के लिए निमृत कौर को चुन लिया है.






ट्रोल हुईं एकता कपूर


एक तरफ निमृत को फिल्म में लिए जाने पर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं, वहीं कुछ लोग इसके चलते उन्हें और एकता कपूर को ट्रोल भी कर रहे हैं. कई लोगों ने तो एकता की फिल्म को पहले ही फ्लॉप बता दिया है. एक यूजर ने कहा कि वह फिल्म को बॉयकॉट करेंगे. यहां तक कि कई लोग निमृत के फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट करने के फैसले को बेकार बता रहे हैं.
















बता दें कि, ‘लव सेक्स और धोखा’ का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुआ था, जिसे दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था. इसमें एक ऑनर किलिंग, एक एमएमएस स्कैंडल और स्टिंग ऑपरेशन के बारे में तीन अलग-अलग, लेकिन आपस में जुड़ी कहानियां हैं. दूसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है. इसमें निमृत भी एक सेगमेंट में दिखाई देंगी. हालांकि, वह लीड एक्ट्रेस नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- RadhaKrishn: 4 साल बाद शो होने जा रहा ऑफ-एयर, खबर जानकर ‘राधा’ और ‘कृष्ण’ के फैंस हुए इमोशनल