RadhaKrishn Off Air: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला मैथोलॉजिकल शो ‘राधाकृष्ण’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. जल्द ही ये शो खत्म होने वाला है. पिछले 4 सालों से ये शो ऑडियंस को लुभा रहा है. अब अचानक इसे ऑफ एयर होने की खबर से फैंस काफी उदास हो गए हैं. राधा का किरदार निभा रही मल्लिका सिंह (Mallika Singh) और कृष्ण बने सुमेध मुदगलकर (Sumedh Mudgalkar) ने इसकी पुष्टि की है.


साल 2018 में ‘राधाकृष्ण’ शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक इस शो ने ऑडियंस के दिल में एक अलग पहचान बनाई है. राधा और कृष्ण के रोल में मल्लिका और सुमेध को काफी पसंद किया गया. अब उन्हें पर्दे पर इस किरदार में न देखकर फैंस के लिए दुखी की बात है. ईटाइम्स को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मल्लिका और सुमेध ने शो ऑफ एयर होने के बारे में बात की है.


सुमेध और मल्लिका के फैंस हुए दुखी


सुमेध और मल्लिका ने बताया कि लोगों को ‘राधाकृष्ण’ इतना पसंद था कि लोग उनसे मिलने के लिए सेट पर आते थे. कई फैंस हैं, जो अक्सर उनसे मिलने के लिए सेट पर आते रहते हैं. जब उन्हें पता चला कि शो ऑफ एयर होने वाला है तो वे दुखी हो गए. उनका कहना है कि अब वे क्या देखेंगे. यही नहीं, एक फैन ने तो सुमेध से ये भी कहा है कि वह अब उन्हें कृष्ण के किरदार में ही देखना चाहते हैं. हालांकि, सुमेध ने उनसे कहा कि वक्त के साथ लोगों को बदलना पड़ता है.


अच्छे नोट पर शो हो रहा समाप्त


वहीं, मल्लिका ने कहा, “शो अच्छे नोट पर शुरू हुआ था और अच्छे नोट पर खत्म हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को बनाने में काफी मेहनत की गई है. इस शो को बनाने में जितनी मेहनत लगी है, इसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है. हमने शो में काम करते हुए बहुत कुछ सीखा है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि हम शो को एक हाई पॉइंट और एक खूबसूरत नोट पर समाप्त कर रहे हैं.” सुमेध ने भी कहा कि वह शो का हिस्सा बनने पर धन्य महसूस कर रहे हैं.


‘राधाकृष्ण’ 10-12 दिन में ही ऑफ एयर होने वाला है.


यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो में जाने से Shah Rukh Khan का इनकार, फैन के सवाल पर Pathaan ने दिया ये जवाब