Aamna Sharif Latest Pics: रितेश देशमुख बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार हैं. एक्टर ने फिल्म ‘एक विलेन’ में विलेन का किरदार निभाया था. जो अपनी पत्नी की बातों से तंग आकर लोगों का कत्ल करता है. फिल्म में एक्टर की पत्नी का किरदार टीवी की एक पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस आमना शरीफ ने निभाया है. फिल्म को रिलीज हुए करीब 11 साल हो चुके हैं. लेकिन एक्ट्रेस वक्त के साथ-साथ और भी हसीन हो गई हैं.
11 सालों बाद कैसी दिखती हैं आमना शरीफ?
आमना शरीफ पिछले कुछ सालों से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई. लेकिन अपनी फिटनेस, खूबसूरती और कातिल अदाओं की वजह से वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. आमना आज 42 साल की हो चुकी हैं और एक बेटे की मां भी हैं. हालांकि उनकी तस्वीरें देख कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाता.
इस टीवी शो से शुरू हुआ था आमना का करियर
आमना शरीफ का एक्टिंग करियर टीवी शो 'कहीं तो होगा' से शुरू हुआ था. पहले ही शो ने एक्ट्रेस को स्टार बना दिया था. इसके बाद वो कई सुपरहिट शोज में नजर आई. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया है. उनकी डेब्यू फिल्म साल 2009 में आई 'आलू चाट' थी. फिर वो 'आओ विश करें' में नजर आई.
वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं आमना
इसके बाद आमना को साल 2014 में ‘एक विलेन’ में काम करने का मौका मिला. फिल्म में वो रितेश देशमुख की पत्नी के किरदार में दिखी. उनके काम की खूब तारीफ भी हुई थी. अब आमना ओटीटी पर भी कदम रख चुकी हैं. वेब सीरीज 'डैमेज्ड 3' वो दमदार किरदार में दिखी थी.
ये भी पढ़ें -