Nia Sharma Trolling: एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वो अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती हैं. हालांकि, कई बार वो ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं. मंगलवार को निया शर्मा को लाफ्टर शेफ 2 के सेट पर देखा गया. इस दौरान उन्होंने जो आउटफिट कैरी किया उसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. 

निया शर्मा हुईं ट्रोल

निया शर्मा को लेदर की स्कर्ट में देखा गया. इस स्कर्ट के साथ उन्होंने बड़ी सी बेल्ट भी लगाई थी. साथ ही व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप भी पहना था. इसके अंदर उन्होंने ब्लैक कलर का ट्यूब टॉप पहना था, जो व्हाइट टॉप में से दिख रहा था. उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक बूट्स के साथ कैरी किया. साथ ही सिल्वर जूलरी भी वियर की उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल भी बनाई हुई थी. निया ने पिंक लिप्स और नेट गलव्स से लुक कंप्लीट किया.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

इस लुक की वजह से निया को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये कैसा लुक है. एक ने लिखा- ये क्या बीमारी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- इतना गंदा फैशन सेंस है इसका और इसे लगता है कि ये मॉडल है. वहीं एक यूजर ने लिखा- बाप रे कोई इतना गंदा कैसे लग सकता है.

वर्क फ्रंट पर निया को शो लाफ्टर शेफ 2 में देखा जा रहा है. इस शो में उनके पार्टनर सुदेश लहरी हैं. सुदेश और निया की बॉन्डिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. दोनों साथ में कुकिंग करते हैं और फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम हो, सिंदूर क्यों लगाती हो?' एक्ट्रेस का करारा जवाब- क्या अल्लाह मुझे दोजख में भेज देंगे?