नई दिल्ली: टीवी के स्टार कपल और 'ये है मोहब्बतें' के एक्टर्स दिव्यांक त्रिपाठी और विवेक दहिया ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' का ग्रेंड फिनाले जीत लिया है. शो की शुरुआत से ही दिव्यांका और विवेक की जोड़ी को शो का मजबूत दावेदार माना जा रहा था और उन्होंने फिनाले में मोहित-सनाया और सनम-अबीगैल की जोड़ी को हराकर ये खिताब अपने नाम किया.


'नच बलिए सीजन 8' में सनम-अबीगैल की जोड़ी दूसरे नंबर पर रही जबकि मोहित-सनाया की जोड़ी को तीसरा स्थान हासिल हुआ. अपनी जीत से खुश दिव्यांका और विवेक ने इसे अपने शादी की सालगिरह का सबसे अच्छा तोहफा बताया.


 







शो जीतने के बाद दिव्यांका ने कहा, ''यह अपने आप में शानदार सफर रहा, इस 13 हफ्तों के खूबसूरत सफर के दौरान हम एक-दूसरे को बहुत ज्यादा जानने में कामयाब रहे. नच बलिए 8 की वजह से ही हमारी अंडरस्टैंडिंग पहले से बेहतर हो पाई है. यह हमारे लिए रोमांस की जीत है.''

 



'नच बलिए 8' की ट्रॉफी जीतने के अलावा दिव्यांका-विवेक की जोड़ी ने 35 लाख रुपये का कैश प्राइज भी जीता है. इस खिताब को जीतने में दिव्यांका का 'ये है मोहब्बतें' में निभाया का इशिता भल्ला का किरदार भी मददगार साबित हुआ. आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक 8 जुलाई को अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. हाल ही में खबरें थीं कि टीवी का यह कपल अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए यूरोप जाने वाला है.



'नच बलिए' सीजन 8 की शुरुआत अप्रैल में हुई थी और इस शो में 10 जोड़ियों ने हिस्सा लिया था. फिनले के दौरान शो के जज रही सोनाक्षी सिन्हा का परफॉर्मेंस भी धमाकेदार रहा. इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर भी फिनाले में अपनी परफॉर्मेंस का जलवा दिखाने पहुंचे.


 











शो के फिनाले का सबसे बड़ा सरप्राइज यह था कि शो में दूसरे नंबर पर रहे अबीगैल ने अपनी पॉर्टनर सनम को प्रपोज किया.