नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद पहली बार खुश होने का मौका मिल गया है. 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा और कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर करीब 4 महीने के बाद शो में वापस आ गए हैं. कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट कर चंदन की वापस आने पर अपनी खुशी का इज़हार किया है.


कीकू शारदा ने चंदन की वापसी के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो जमाने से नहीं, अहसासों से बने होते हैं.'' कीकू ने चंदन के वापस आने के मौके पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें कपिल शर्मा काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कपिल इस तस्वीर में चंदन के वापस आने का स्वागत करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. कपिल शर्मा ने कीकू के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया है.


 


हाल ही मे चंदन प्रभाकर ने खुद सोनी इंटरटेनमें पर किए फेसबुक लाइव के जरिए शो में वापस आने की जानकारी दी थी. चंदन ने कहा, ''हां, मैं शो में वापस आ रहा हूं, कपड़ा भी एक बार भीग जाने के बाद कुछ दिन तक गीला रहता है.''



कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने भी कपिल शर्मा के सेट से चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा की तस्वीर शेयर की है. राजीव ने तस्वीर का कैप्शन लिखा है, ''कॉमेडी, फ्रेंड्स, द कपिल शर्मा शो, फन.''

 



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से लौटते समय फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से चंदन प्रभाकर ने सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुंगधा मिश्रा के साथ शो में आना बंद कर दिया था. इन सब लोगों के जाने की वजह से कपिल शर्मा के शो की टीआरपी में खासी गिरावट देखने को मिली थी और वह ऑल टाइम लो पर आ गई थी.


हाल ही में खबरें आई थीं कि चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर के साथ कृष्णा अभिषेक के नए शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. पर अब चंदन का शो में वापस आना कपिल शर्मा और उनके फैंस के लिए राहत की खबर है.