Dipika Kakar Share Son And Husband Shoaib Pics: दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम हाल ही में प्यारे से बेटे रूहान के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये कपल अपने नन्हे से बेटे संग पेरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रहा है. इसके साथ ही दीपिका और शोएब लगातार अपने बेटे से जुड़ी हर अपडेट और तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. फिलहाल न्यू मॉम दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है जिसमें शोएब अपने पापा होने की ड्यूटी निभाते नजर आ रहे हैं.
दीपिका ने बेटे रूहान संग शेयर की पति शोएब की वीडियोदीपिका कक्कड़ ने अपने आईजी हैंडल पर बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था. इस प्यारी सी वीडियो में शोएब इब्राहिम अपने नन्हे प्रिंस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शोएब व्हाइट करल की हाफ स्लीव्स टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं इसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है. इसके अलावा, जिस चीज़ ने ध्यान खींचा वह नन्हा रूहान था जो अपने पापा की चेस्ट पर लेटा हुआ प्यारी सी नींद लेता नजर आ रहा है. पापा-बेटे की ये बॉन्डिंग काफी प्यारी लग रही थी.
हालांकि दीपिका द्वारा शेयर किए गए इस छोटे वीडियो में रूहान के चेहरे की झलक नहीं मिल रही लेकिन कपल का लाड़ला लाइट पिंक कलर की ड्रेस में काफी क्यूट लग रहा था. वहीं वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने एक प्यारे से कैप्शन में लिखा, "दिन का मेरा फेवरेट पार्ट जब रूहान अपने पापा के साथ होता है."
दीपिका ने रूहान के पहले स्वतंत्रता दिवस पर शेयर की थी तस्वीरवहीं इससे पहले दीपिका कक्कड़ ने 15 अगस्त 2023 को अपने इंस्टा पर बेटे रूहान के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. फोटो में दीपिका व्हाइट कलर के चिकनकारी सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस का न्यू बॉर्न बेटा ग्रीन कलर की टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में काफी क्यूट लह रहा था. तस्वीर में रूहान और उनकी मॉम को नेशनल फ्लैग को बहुत ही सुंदर ढंग से पकड़े हुए देखा जा सकता है.
शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बने हैं दीपिका-शोएबबता दें कि दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब के साथ शादी की थी. पांच साल के बाद इस कपल ने इसी साल प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. इसके बाद 21 जून 2023 को एक्ट्रेस ने प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. कपल का लाड़ला कुछ दिन एनआईसीयू में भी रहा था और हाल ही में दीपिका और शोएब बेटे को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे. तब से ये जोड़ी अपने नन्हे से बेटें संग प्यारे पल को एंजॉय कर रहा है.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT विनर को लेकर बोले शिव ठाकरे, 'अभिषेक ज्यादा डिजर्विंग था लेकिन एल्विश ने इतिहास रच दिया'