Disha Parmar Daughter: दिशा परमार और राहुल वैद्य हाल ही में पहली बार पेरेंट्स बने हैं. दिशा ने 20 सितंबर, 2023 को एक बेटी को जन्म दिया. ऐसे में दोनों इन दिनों अपना पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल अक्सर अपनी बेटी की झलकियां शेयर करते हैं जिनमें वे उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. हाल ही में दिशा परमार ने राहुल वैद्य का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.


दिशा परमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राहुल अपनी बेटी के साथ खेलते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा है. जहां राहुल ग्रे टी-शर्ट और जीन्स पहने दिख रहे हैं तो वहीं उनकी बेटी प्रिंटेड स्वैडल से कवरड हैं. दिशा ने इस क्यूट वीडियो को एक कैप्शन देते हुए लिखा- 'डैडी ड्यूटीज.' 



राहुल ने शेयर किया दिशा का बेटी के साथ वीडियो
जहां दिशा ने बाप-बेटी के इस क्यूट मूमेंट को कैप्चर कर इसे फैंस के साथ शेयर किया है तो वहीं राहुल ने भी दिशा की एक क्लिप पोस्ट की है. इस क्लिप में दिशा ब्लैक टीशर्ट और पिंक टाइट्स पहने अपनी बेटी के साथ पोज देती दिख रही हैं. राहुल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'खूबसूरत बच्ची की बहुत खूबसूरत मम्मी.



फिल्मी है दिशा-राहुल की लव स्टोरी
बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई, 2021 को शादी की थी. पहली बार वे दिल्ली में एक-दूसरे से मिले थे और इसी दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. इसके बाद जब राहुल बिग बॉस 14 में गए तो उन्होंने दिशा के 26वें जन्मदिन पर उन्हें घर के अंदर से ही प्रपोज कर दिया था. जिसके बाद वैलेंटाइन्स डे पर दिशा ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली और उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था.


ये भी पढ़ें: Animal के ट्रेलर में शर्टलेस दिखे Bobby Deol, बॉडी देख पापा Dharmendra ने किया रिएक्ट, कहा- 'मेरा मासूम बेटा...'