Disha Parmar Baby: टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत न्यू मॉम दिशा परमार अक्सर फैंस को ये झलक दिखाती रहती हैं कि कैसे नन्ही सी बच्ची के साथ वह अपना टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस और उनके सिंगर पति राहुल वैद्य इस समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. 


दिशा परमार की लाडली नव्या को पसंद है ये काम


हाल ही में दिशा ने एक बेहद प्यारी सी स्टोरी पोस्ट कर फैंस को दिखाया है कि उनकी लाड़ली का पसंदीदा खेल कौन सा है. दिशा अपनी बेबी गर्ल के जन्म के बाद से अक्सर अपने फैंस को अपनी छोटी सी खुशी की प्यारी झलकियां दिखाती रहती हैं.




पोस्ट देख आपको भी नन्ही परी पर आ जाएगा प्यार


दिशा परमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नव्या के साथ एक वीडियो पोस्ट की. क्लिप में दिशा को अपनी बेटी के चेहरे पर नन्हे पैर मारने का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. दिशा ने वीडियो के साथ लिखा, 'नव्या का नया पसंदीदा गेम मम्मा को किक मारना है'. 


कुछ दिन पहले दिशा परमार ने नव्या के साथ उनकी पहली फ्लाइट का अनुभव शेयर किया था. उन्होंने अपने पति राहुल वैद्य और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की. तस्वीर के साथ दिशा ने लिखा, 'इस छोटी बच्ची ने अपनी पहली उड़ान भरी' दिशा की इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहुल के कमेंट्स ने भी फैंस का ध्यान खींचा था. उन्होंने लिखा, 'आखिर वह किसकी बेटी है'. 



बता दें कि दिशा परमार को आखिरी बार सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 3 में देखा गया था, इस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने ब्रेक लिया और वह अभी बेबी गर्ल और खुद का ध्यान रख रही हैं. दिशा परमार टीवी इंडस्ट्री का काफी फेमस चेहरा हैं. उन्होंने अपने पहले शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से काफी सुर्खियां बटोरीं. डेली सोप 2012 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ और इसमें दिशा नकुल मेहता के साथ थीं.


 


यह भी पढ़ें: Urfi Javed का इंस्टाग्राम अकाउंट इस वजह से हो गया था सस्पेंड, अब हुआ रीएक्टिवेट, पोस्ट शेयर कर कहा- 'प्लीज डिसाइड कर लो'