Uorfi Jawed: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद कभी अपने अतरंगी फैशन तो कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में उर्फी अपनी एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 

Continues below advertisement

उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट इस वजह से हो गया था सस्पेंड

बता दें कि कुछ देर पहले एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. इसी चीज को लेकर उर्फी काफी भड़क गई थीं. उर्फी ने इसका स्क्रीन शॉर्ट भी शेयर किया था. उन्होंने दिखाया था कि इंस्टाग्राम की तरफ से उनके अकाउंट को सस्पेंड करने का मैसेज आया हुआ था. 

Continues below advertisement

वहीं अब इंस्टाग्राम अकाउंट रीएक्टिवेट होने पर उर्फी ने एक और स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था- 'ऐसा लगता है कि आपका अकाउंट गलती से संस्पेंड कर दिया गया था, अब आपका अकाउंट रीएक्टिवेट कर दिया गया है और आप लॉग इन कर सकते हैं, किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है', स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'मेरा मतलब है दोस्तों प्लीज डिसाइड कर लो'. 

सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. वह अपने अतरंगी स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी हर बार ऐसे लुक में सामने आती हैं जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है या अपना सिर पकड़ लेता है.

करोड़ों में हैं उर्फी जावेद की कमाई

बता दें कि विवादों से उर्फी जावेद का पुराना नाता है. दुर्गा, साथ फेरों की हेरा फेरी, जीजी मां जैसी कई सीरियल में काम कर चुकी उर्फी जावेद की कमाई करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 21 मिलियन डॉलर यानी 173 करोड़ रुपये है. वह एक सीरियल में एक एपिसोड के बदले 30,000 रुपये तक चार्ज करती हैं.

 

यह भी पढ़ें: ज्योतिषी की वजह से Vijay Varma के हाथ से निकल गई थी फिल्म, तमन्ना भाटिया के बॉयफ्रेंड ने किया चौंकाने वाला खुलासा