Saba Ibrahim News: एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं. वो यहां पर अपनी पली मैरिज एनिवर्सरी मनाने आई थीं. उन्होंने अपनी पहली मैरिज एनिवर्सरी की जश्न खूब धूम-धाम से मनाया था. एनिवर्सरी के बाद सबा ने अपने मायके वालों को बिरयानी की दावत भी दी. सबा ने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया है. इस व्लॉग में सबा ने बताया कि उनका एक्सीडेंट होते-होते बचा.


दरअसल, सबा गाड़ी नहीं चलाती हैं तो उन्हें अभी प्रैक्टिस नहीं है. और वो कार चलाने की कोशिश करती हैं तो गाड़ी नाले में गिरते-गिरते बचती है.


क्या हुआ था?


वीडियो में सनी (सबा के पति) सबा से कहते हैं कि तुम गाड़ी चलाओ. यहां सड़क पूरी खाली है, देखते हैं कि सबा गाड़ी चला पाती है या नहीं. इसके बाद सबा ड्राइविंग सीट पर बैठती है. सनी सबा को समझाते हैं कि कैसे गाड़ी चलानी है. सबा पहले तो थोड़ा नर्वस नजर आती हैं. फिर वो धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाती हैं और कहती हैं कि घर तक चलाने दो. 



गाड़ी में सबा के कजिन रेहान और रिजा भी बैठे होते हैं. वो सबा को मोटिवेट भी करते हैं और थोड़ा मजाक भी करते हैं. सबा वीडियो में ये भी कहती हैं कि फ्रेंड्स अब आप ये मत कहना कि सबा गाड़ी नहीं चलाती.


फिर गाड़ी चलाते वक्त सबा बैलेंस खो दे देती है और गाड़ी नाले में गिरते गिरते बचती है. उनके पति सनी गाड़ी को कंट्रोल करते हैं और एक्सीडेंट होने से रोकते हैं. इसके बाद सबा डर जाती हैं और कहती हैं कि अब कभी भी गाड़ी नहीं चलाऊंगी. वहीं सबा के कजिन्स कहते हैं कि सनी भाई ने बचा लिया वर्ना गाड़ी नाले में जाती.


ये भी पढ़ें- इंडिया का अमीर एक्टर, जिसने नहीं दी 1 भी हिट फिर भी खड़ा कर दिया 2500 करोड़ का बिजनेस एम्पायर, तीनों खान सितारों से ज्यादा हैं कारें