Dipika Kakar First Post After Tumor Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर से जूझ रही हैं. पिछले 11 दिनों से वे अस्पताल में थीं जहां उनके लिवर ट्यूमर की सर्जरी की गई. 14 घंटे की सर्जरी के बाद अब दीपिका ट्यूमर फ्री हो गई हैं लेकिन स्टेज 2 लीवर कैंसर का सामना कर रही हैं. इस बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही दीपिका ने अपनी केयर के लिए हॉस्पिटल, डॉक्टर्स और बाकी स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है.

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर बैठीं थम्ब्स अप करते हुए मुस्कुराकर पोज दे रही हैं. दूसरी फोटो में वे और उनके पति शोएब इब्राहिम डॉक्टर्स के साथ खड़े दिख रहे हैं. तीसरी तस्वीर में दीपिका दो नर्सों के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

'ट्यूमर फ्री हो गई हूं...'दीपिका कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा- '11 दिन हो गए हैं और अब मैं घर पर हूं. ट्यूमर फ्री हो गई हूं, लेकिन ये इलाज का एक हिस्सा है. बाकी आने वाले समय में होगा और मुझे यकीन है कि मैं इससे भी उबर जाऊंगी जैसा कि मैंने पहले कहा था. ये 11 दिन मुश्किल थे लेकिन हमारे आस-पास मौजूद खास लोगों की वजह से चीजें आसानी से हो गईं.  तकलीफ हुई लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल में सभी ने बहुत गर्मजोशी से इसे संभाला.'

हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को कहा- थैंक्यूएक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'शुरुआत करते हैं डॉ. सोमनाथ चटोपाध्याय और उनकी टीम डॉ. कंचन, डॉ. नेहा, डॉ. संकेत, डॉ. मानेक और डॉ. कविता से. वे न सिर्फ असाधारण डॉक्टर हैं बल्कि महान इंसान भी हैं. अच्छा इलाज, जब इतने प्यार और हमदर्दी के साथ किया जाए तो मरीज की रिकवरी तेजी से हो जाती है और बहुत हिम्मत मिलती है. साथ ही सभी बहनें, स्टाफ जिन्होंने मेरी देखभाल की डॉ शर्मीला (एनेस्थेटिस्ट), डॉ बुशरा (आईसीयू डॉ), बहन अक्षरा, नूपुर, प्रगति और शशिका (आईसीयू बहनें), बहन अनुपमा, आशना और बहन जिजिन (वार्ड बहनें), और सभी महिला हेल्पिंग स्टाफ मैं आप सभी का जिंदगी भर शुक्रगुजार रहूंगी.'

'मेरी सबसे बड़ी ताकत आप सभी का प्यार...'दीपिका कक्कड़ ने आखिर में लिखा- 'आपके प्यार और देखभाल की वजह से ही मैं ठीक हो पाई हूं और घर वापस आ पाई हूं और मेरी सबसे बड़ी ताकत आप सभी का प्यार, दुआ और आशीर्वाद रहा है जो आपने मुझ पर बरसाया है. दिल से शुक्रिया, बहुत हिम्मत मिली आप सबका प्यार देखकर. आगे भी यही दुआ करें कि मेरा इलाज आगे भी अच्छे से चले और मुझे उससे भी गुजरने की हिम्मत मिले. सभी को ढेर सारा प्यार.'