Dipika Kakar On Her Childhood: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने भले ही अब एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनसे जुड़ी खबरें अक्सर मीडिया में छाई रहती हैं. फिलहाल दीपिका प्रेग्नेंट हैं. सोशल मीडिया पर वह अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर भी करती रहती हैं. दीपिका ने अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम से साल 2018 में शादी की थी. दोनों में बेइंतहा प्यार है, जो दर्शकों को भी दिखता है. हालांकि दीपिका की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी.


दीपिका का बचपन खुशहाली में नहीं गुजरा. बचपन से ही वह एक खुशनुमा माहौल और परिवार के प्यार के लिए तरसी हैं, जो शादी के बाद जाकर उन्हें मिला. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन और टूटे घर के बारे में बात की.


बचपन में नहीं मिला प्यार


दीपिका का कहना है कि जो प्यार उन्हें बचपन से नहीं मिल पाया, उसकी कमी उनके पति शोएब, सास, ससुर और ननद सबा ने पूरी कर दी. उन्होंने इंटरव्यू में कहा- ''जब आप ब्रोकेन घर में पलते हो... मैं यह नहीं कह रही कि मेरे माता-पिता ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाईं. उन्होंने मेरे लिए हमेशा अच्छा ही किया और इस वजह से मैं उनकी इज्जत करती हूं. जब मुझे जरूरत थी, तब वह मेरे साथ खड़े थे. आज, मैं उनके साथ अच्छा रिश्ता शेयर करती हूं और उनके टच में भी हूं.''


मैं डरी-सहमी रहती थी


दीपिका ने बताया कि ब्रोकेन होम में पलने की वजह से उनकी जिंदगी थोड़ी डिस्टर्ब जरूर रही है. ''जब आप टूटे हुए घर में रहते हो तो आपकी जिंदगी मुश्किल हो जाती है.और कोई कितना भी कह ले, हर बच्चा अलग तरीके से रिएक्ट करता है. कोई बच्चा डिप्रेशन में चला जाता है , कोई आक्रामक हो जाता है तो कोई अपने आप में रहना पसंद करता है. बचपन में मैं बहुत सहमी हुई रहती थी और इसी वजह से मैं आज भी दोस्त नहीं बना पाती. मेरे कुछ ही दोस्त हैं. मैं लोगों को अपने स्पेस में आने नहीं देती. मैं हमेशा से एक खुशहाल परिवार चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरे घर में इमोशंस, खुशियां, रिश्ते सब हों.''


शोएब की वजह से सब मिला


आज वह अपनी अच्छी जिंदगी का क्रेडिट अपने पति और अपने ससुराल वालों को देती हैं. ''मेरी जिंदगी में प्यार, इमोशंस, रिश्ते यह सब नहीं था. यह सब मुझे शोएब और उनके परिवार से मिला.''


ये भी पढ़ें: कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह से फ्लर्ट करने लगे ब्रेट ली, तो एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट