Dipika Kakar Tumor Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं.दरअसल, एक्ट्रेस को लिवर में ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी होनी है. दीपिका के फैंस को जबसे इस बारे में पता चला है, वो काफी परेशान हैं. इसी बीच फैंस की चिंता और बढ़ती हुई नजर आ रही है.

उसके पीछे की वजह है कि शोएब इब्राहिम ने पिछले चार दिनों से अपनी वाइफ की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है.मालूम हो शोएब इब्राहिम ने ही अपने व्लॉग में सबसे पहले खुलासा किया था कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर है.

4 दिन से नहीं मिला कोई अपडेट

शोएब को व्लॉग शेयर किए हुए 4 दिन हो चुके हैं, अब फैंस जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस की कंडीशन कैसी है, वो ठीक तो हैं ना. दीपिका को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनके अच्छे व्यवहार के लिए भी पसंद करते हैं. हमेशा हंसती- मुस्कुराती रहने वाली दीपिका अब जब इस परेशानी में हैं तो उनके फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

 

दीपिका को है टेनिस बॉल साइज ट्यूमर

फैंस चाहते हैं कि शोएब अब जल्द से जल्द दीपिका की हेल्थ को लेकर अपडेट दें, ताकि वो भी चैन की सांस ले सकें. वही, दीपिका इन दिनों दर्द से जूझ रही हैं. शोएब ने बताया था कि दीपिका के लिवर में जो ट्यूमर वो टेनिस बॉल साइज का है, इसलिए उसकी सर्जरी करवानी पड़ेगी.

दीपिका को है रुहान की चिंता

एक तरफ दीपिका अपनी बीमारी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो अपने बेटे रुहान को लेकर भी काफी चिंतित हैं.अपने व्लॉग में शोएब ने कहा था कि हम सबको जो सबसे बड़ा स्ट्रेस है, वो ये है कि रुहान को कैसे मैनेज करेंगे.

क्योंकि, आप सब लोग जानते हैं जबसे रूहान हमारी लाइफ में आा है वो एक पल के लिए भी एक पल का मतलब दो-तीन घंटे वाली बात अलग है लेकिन, एक दिन, दो दिन या तीन दिन वो उसने अपनी मम्मा क ना देखा हो ऐसा नहीं हुआ है. रुहानी अभी ब्रेस्ट फीड पर है, बार का दूध अभी तक उसने शुरू भी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें:-Jyoti Malhotra Religion: कौन सा धर्म फॉलो करती हैं ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लगे आरोप