Munmun Dutta Love Life: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मुनमुन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को मुनमुन डेट करती थीं.
हालांकि, मुनमुन का ये रिश्ता काफी बुरे नोट पर खत्म हुआ. कहा जाता है कि अरमान उनके संग मारपीट किया करते थे.बता दें 2008 में मुनमुन और अरमान ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इसी साल कपल का ब्रेकअप भी हो गया था.
अरमान कोहली ने भरा था फाइन
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर वेलेन्टाइन डे मौके पर अरमान और मुनमुन में लड़ाई हो गई. गुस्से में अरमान ने एक्ट्रेस की पिटाई कर दी.उसके बाद मुनमुन ने अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसकी वजह से अरमान को फाइन भरना पड़ा था.
रोज मारते थे अरमान
अरमान और मुनमुन के इस झगड़े की गवाह थीं डॉली बिंद्रा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुनमुन के प्रति अरमान का व्यवहार कभी से नॉर्मल नहीं था. डॉली ने कहा था कि जब वे मॉरिशस वेकेशन पर गए थे, उस दौरान भी मुनमुन को अरमान रोज मारा करते थे.
मुनमुन को घर से बाहर रोते निकलते देखा
डॉली ने बताय़ा था कि उन्होंने मुनमुन को रोते हुए घर से बाहर निकलते देखा था. उन्होंने ये भी कहा था कि अपने पति कैजाद संग मिलकर इस झगड़े को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन अरमान ने उनके संग भी गलत व्यवहार किया. अरमान से ब्रेकअप के बाद मुनमुन अब सिंगल हैं.
इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फॉलोइंग
वैसे, इस बीच मुनमुन का नाम कई लोगों के संग जुड़ा भी लेकिन एक्ट्रेस ने इसे महज अफवाह करार दिया. तारक मेहता शो के अलावा मुनमुन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. मुनमुन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 8.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें:-9 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहीं, फिर इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने बिग बॉस में रचाई शादी