Dipika Kakar Liver Tumor: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम पर दुखों का पहाड़ टूटा है. दीपिका कक्कड़ को लिवर ट्यूमर हो गया है. शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर इसकी जानकारी दी. शोएब ने कहा कि दीपिका बहुत परेशान हैं. पूरा परिवार दीपिका को लेकर टेंशन में है. डॉक्टर ने दीपिका के लिए सर्जरी बोली है. दीपिका बेटे रुहान को लेकर भी टेंशन में हैं.
अब दीपिका के नंदेऊ सनी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. दीपिका की ननद ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला उसमें उन्होंने बताया कि वो लोग दीपिका को लेकर कितना टेंशन में हैं.
दीपिका के नंदेऊ ने कहा ये
सनी ने कहा, 'ऐसे समय में लगता है कि जितने लोगों का सहारा मिले और दुआ मिले हमारे लिए काफी होता है. इस वक्त हमारे और शोएब भाई के जो हालात हैं वो हम आपको बता नहीं सकते. जैसे ही भाभी का सुना तो बस ये था अल्लाह सब ठीक कर दे. इसके अलावा दिमाग में और कुछ नहीं है. अल्लाह हर चीज में अपने बंदों का इम्तिहान लेते हैं. वो जो भी करते हैं अच्छे के लिए करते हैं. हम आपके सामने इसलिए आए हैं कि आप उनके लिए भर-भरकर दुआएं करें.'
आगे सनी ने कहा, 'दीपिका भाभी के साथ-साथ सबा के लिए भी दुआ करिए. सबा को भी हम डॉक्टर के पास गए थे. अभी सब ठीक है. एक तरफ से थोड़ा सुकून मिला. कभी भी डिलीवरी हो सकती ही. हमने सोचा था भाभी वहां पर होंगी. पूरा परिवार होगा. लेकिन हमने ऐसा सोचा न था. हमारी भी मजबूरी है. अभी सिर्फ ये है कि वो ठीक हो जाएं. जब सबा को भाभी का पता चला था तो वो रोने लगी थी. मैंने कहा था भाई रोओ मत. सबा को भी देखना है.'
बता दें कि सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं.