Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनकी कंडीशन जानने के बाद फैंस बहुत परेशान हो रहे हैं. हाल ही में शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में जानकारी दी थी कि दीपिका को लिवर में ट्यूमर हो गया है. जिसको ऑपरेट कराना है. अब शोएब ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया है और बताया है कि उन्हें एक और बीमारी हो गई है. जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. साथ ही बताया कि उन्हें बेटे रुहान को लेकर जो चिंता सता रही थी वो भी अब कम हो गई है.
शोएब ने अपने व्लॉग में बताया कि दीपिका को फ्लू हो गया था जिसकी वजह से उन्हें बहुत तेज बुखार आ रहा था. उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस वजह से उनके कुछ टेस्ट नहीं हो पाए थे. अब उनके टेस्ट हो गए हैं.
कब होगी दीपिका की सर्जरीशोएब ने आगे कहा- दीपिका की रिपोर्ट जल्द ही आएगी, उसकी तबीयत अब ठीक है. ट्यूमर तो है, सर्जरी तो करना है. अब रिपोर्ट आ जाए और नोज में जो कंजेशन है वो खत्म हो. उसके बाद ही सर्जरी प्लान कर सकते हैं. डॉक्टर्स कह रहे हैं कि हम अगले हफ्ते सर्जरी प्लान करेंगे. अभी तक कंफर्म नहीं है. वो पहले सारी रिपोर्ट्स बताएंगे.
रुहान की चिंता हुई कमशोएब ने आगे कहा- आखिरी वीडियो में मैं जितना कह रहा था कि रुहान का स्ट्रेस है. रुहान उसी दिन से दीपिका ने दूध नहीं दिया है. पता नहीं हो गया. एक दिन वो रात में बहुत रोया, एक दिन थोड़ा सा रहा उसका. अब वो सेट हो गया. वो मांगता है रोज लेकिन अब सेट हो गया है. वो समझ गया है, मम्मा है, मम्मा लेटी है, वो अब परेशान नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: 'सबको एक्सपोज कर दूंगा...' बेटे अहान के बारे में नेगेटिव बोलने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी