Bigg Boss 19: पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हर कोई 'बिग बॉस 19' से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए बेताब है. इस बीच रिएलिटी शो की शूटिंग, होस्ट और टेलीकास्ट डेट से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है.
पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) कलर्स टीवी से अलग हो सकता है. ऐसे में बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के अगले सीजन के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'बिग बॉस 19' को एंडेमोलशाइन इंडिया प्रोड्यूस कर रही है.
हर बार की तरह एक बार फिर 'बिग बॉस 19' को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. ये 16वीं बार है जब सलमान शो के होस्ट की कमान संभालने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान इसी साल जून के आखिर तक 'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो शूट करेंगे. वहीं नए सीजन का प्रीमियर जुलाई के आखिर तक किया जा सकता है. फिलहाल मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है.
सलमान खान का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे. ईद 2025 के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन पर्दे पर आने के बाद इसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और ये बड़ी डिजास्टर साबित हुई. अब सलमान खान एक्टर संजय दत्त के साथ एक फिल्में करने वाले हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान किया था.
अपूर्व लाखिया की फिल्म में दिखेंगे सलमान खानरिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के पास निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक फिल्म भी है. इसमें एक्टर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 2020 में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान शहीद हो गए थे. इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू हो गई.