Dipika Kakar First Marriage: दीपिका कक्कड़ इब्राहिम खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने शोएब इब्राहिम संग शादी की. शोएब संग उनकी शादी दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने रौनक सैमसन संग शादी की थी. लेकिन कुछ ही सालों में रौनक और दीपिका ने तलाक ले लिया था.

एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने से पहले दीपिका ने केबिन क्रू के तौर पर काम किया था. ऐसी खबरें थीं कि दीपिका वहीं अपने एक्स हसबैंड रौनक सैमसन से मिली थीं. इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की और फिर 2011 में शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चली नहीं. दीपिका और रौनक का 2015 में तलाक हो गया था. उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि दीपिका की शोएब इब्राहिम की क्लोजनेस की वजह से उनके रिश्ते में दरार आई थी. लेकिन दीपिका ने बाद में इन खबरों को नकार दिया था. दीपिका ने कहा था उस वक्त मैं और शोएब सिर्फ दोस्त थे.

क्यों टूटी थी दीपिका और रौनक की शादी?

बता दें कि दीपिका और शोएब इब्राहिम 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2024 में उन्होंने बेटे रुहान का वेलकम किया. अपने एक्स हसबैंड के बारे में बताते हुए दीपिका ने ईटाइम्स से कहा था, 'ये जरुरी नहीं है कि हर लव मैरिज सक्सेसफुल हो. कम्पैटिबिलिटी ईश्यूज भी हो सकते हैं. किसी भी रिश्ते को तोड़ना दर्दभरा और मुश्किल होता है. ऐसा ही मेरे साथ हुआ था. मेरे पेरेंट्स ने मुझे सपोर्ट किया. शोएब ने मुझे उस मुश्किल वक्त से बाहर निकाला. उस वक्त मैं और शोएब डेट नहीं कर रहे थे.' 

बता दें कि ऐसी भी खबरें उड़ी थीं कि दीपिका को पहली शादी से एक बेटी थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया था. कुछ समय पहले दीपिका ने इन खबरों पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा था कि ये खबरें पूरी तरह से फेक हैं. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्हें पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है.

ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan Fan Meet: ऋतिक रोशन से मिलने के लिए फैन ने खर्च किए 1.2 लाख रुपये, 2 घंटे के इंतजार के बाद भी नहीं मिली फोटो