Dipika Kakkar Vlog: टीवी के फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. इन दिनों वे अपने मदरहुद को फुल एंजॉय कर रही हैं. बेटे के साथ बिताए पलों को वो अपने फैंस के साथ भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.
दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया 5 महीने के मदरहुद का एक्सपीरियंसदीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल दीपिका की दुनिया में एक व्लॉग शेयर किया है. जिसे उन्होंने 21 नवंबर को शूट किया था. 21 नवंबर को उनका बेटा रुहान पूरे 5 महीने का हो गया है. इस बात की जानकारी ने एक्ट्रेस ने व्लॉग में दी. साथ ही इस वीडियो में उन्होंने 5 महीने के बच्चे के मां बनने के बाद के कुछ एक्सपीरिंयस भी शेयर किए और न्यू मॉमी के लिए कुछ टिप्स भी बताए.
व्लॉग में दीपिका ने सबसे पहले अपने लाडले के उस कॉर्नर को दिखाया जिसे उन्होंने अपने हाथों से सजाया था. इसके बाद आगे वीडियो में दीपिका ने बताया कि उनका बेटा रुहान 5 महीने का हो गया है. दीपिका कहती सुनाई दे रही हैं कि- आज रुहान 5 महीने का हो गया है...टाइम कितनी जल्दी चला जाता है. अभी में शूट करने से पहले हॉस्पिटल की फोटोज ही देख रही थी. अब मैं 5 महीने की एक्सपीरियंस मदर हो गई हूं.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler : बा और मालती देवी को पाखी दिखाएगी डिम्पी और टीटू का वायरल वीडियो, गुंडो की खूब धुलाई करेगी अनुपमा