Jasmine Bhasin Post: जैस्मीन भसीन और अली गोनी टीवी के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद हैं. जैस्मीन और अली कभी भी एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन इस बीच दोनों एक दूसरे से दूर हैं. एक्ट्रेस लंदन में अपने अपकमिंग पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. बॉयफ्रेंड से इतने दूर होने पर अब जैस्मीन को उनकी याद सता रही है. एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर कर अपनी फीलिंगस भी जाहिर की है. 


जैस्मीन भसीन को आई बॉयफ्रेंड अली गोनी की याद
जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में वे अली गोनी के साथ क्यूट स्माइल देती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'मैं तुम्हें देखने के लिए एक-एक दिन गिन रही हूं.' इस फोटो में जैस्मीन ब्लैक टी शर्ट पहनी हुई है तो वहीं अली कलरफुल जैकेट में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट से तो ऐसा लग रहा है कि जैस्मीन को बॉयफ्रेंड अली की काफी याद आ रही है. इस फोटो पर अली ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट में एक जीआईएफ शेयर किया है जिसमें एक आदमी इंतजार करता नजर आ रहा है. 



अली गोनी को भी खल रही लेडी लव जैस्मीन की कमी
सिर्फ जैस्मीन ही नहीं बल्कि अली गोनी को भी अपनी लेडी लव की याद सता रही है. गुरुवार को एक्टर ने भी जैस्मीन के लिए एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने जैस्मीन के साथ एक प्यारी फोटो पोस्ट की थी. जिसके साथ कैप्शन में लिखा था- 'कुछ भी खास नहीं आज कल ...तू जो पास नहीं आज कल'. इस पोस्ट पर जैस्मीन ने रिएक्ट करते हुए दो रेड हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया था- "मैं बहुत जल्द आ रही हूं" .



गौरतलब है कि, जैस्मीन भसीन और अली गोनी की लव स्टोरी बिग बॉस 14 के घर में शुरू हुई थी. इस शो से पहले दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. लेकिन शो में जैस्मीन ने अली को प्रोपोज किया था. शो के बाद से दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही नजर आते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे Orry, सलमान खान के साथ फोटो शेयर कर किया कंफर्म !


 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆