Dipika-Shoaib Son Outing: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज पेरेंटिंग को एंजॉय कर रही हैं. इन सबके बीच शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने नन्हें रुहान के चेहरे को रिवील किया था. तब से लगातार ये कपल अपने व्लॉग में अपने लाडले से जुड़ी अपडेट ही शेयर करते रहे हैं.

वहीं अब दीपिका और शोएब अपने नन्हे प्रिंस को पहली बार बाहर घुमाने ले गए थे. हालांकि वे अपने बेटे को बाहर ले जाते हैं लेकिन आमतौर पर डॉक्टर के पास ही जाना होता था. कपल ने अपने बेटे की पहली आउटिंग की अपडेट भी फैंस के साथ शेयर की है.

शोएब -दीपिका ने अपने बेटे की पहली आउटिंग की झलक की शेयरशोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुहान की पहली आउटिंग की वीडियो शेयर की है. वीडियो में एक्टर का लाडला अपनी मॉम दीपिका को गोद में आराम से सोया हुआ नजर आ रहा है. बाद में, दीपिका ने एक तस्वीर साझा की जिसमें शोएब रुहान को बेबी कैरियर में लिए हुए एक शॉपिंग मॉल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस क्यूट क्लिक को कैप्शन दिया, 'घुमी टाइम.' इससे पहले, दीपिका रूहान को अपनी मां के साथ खरीदारी के लिए बाहर ले गई थीं.

शोएब -दीपिका ने अपने सपनों के घर का नाम किया था रिवीलइससे पहले शोएब और दीपिका ने फैंस के साथ अपने व्लॉग में शेयर किया था कि उन्होंने अपने सपनों के घर का नाम 'शोएका हाउस' रखा है. दीपिका ने शेयर किया था ति, "ये हमारा सपनों का घर है और यह आखिरकार तैयार हो गया है, हम हमेशा कुछ अमेजिंग इंटीरियर के साथ एक बड़ा सा घर चाहते थे. हमारी इच्छा आखिरकार पूरी हो गई. फिर नेमप्लेट बनाने का टाइम था तो हमने सोचा था कि जब भी यह घर बनकर तैयार होगा हम इस घर का नाम उस नाम पर रखेंगे जो फैंस, दोस्तों और हमारे साथ हमारी जर्नी पर रहे सभी लोगों ने हमें दिया था यानी 'शोएका'. इसलिए हमने तय किया कि हमारे सपनों का घर 'शोएका हाउस' होगा.''

शोएब जल्द नये प्रोजेक्ट में करेंगे कामशोएब ने एक और गुड न्यूज शेयर की थी कि वह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा था, "और एक अच्छी खबर है. मैं कमिटमेंट्स की वजह से सभी डिटेल्स शेयर नहीं कर सकता लेकिन जल्द ही मैं एक नए प्रोजेक्ट के साथ शुरुआत करूंगा. आप लोगों को जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा. कल से मैं इसकी तैयारियों में बिजी हो जाऊंगा लेकिन मैं आप लोगों को अपने व्लॉग्स से जानकारी देने की कोशिश करूंगा. मैं बस थोड़ा नर्वस और एक्साइटेड हूं."

ये भी पढ़ें: JP Dutta Birthday: जब फ्रस्ट्रेशन के 'बॉर्डर' पर पहुंच गए थे जेपी दत्ता, इश्क में पार कर दी थी हर 'सरहद'