मुंबई: भोजपुरी भाषा में बन रही पहली वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' जल्द ही एल्ट बालाजी पर दस्तक देने वाली है. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सेलिब्रिटी डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिये' फेम विक्रांत सिंह राजपूत टीवी क्वीन एकता कपूर के इस वेब सीरीज में नजर आएंगे. बता दें कि विक्रांत सिंह राजपूत बिग बॉस 10 की एक्स कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस मोनालिसा के पति हैं.


इस वेब सीरीज को लेकर एक खास बात यह है कि यह वेब सीरीज भोजपुरी भाषा में होगी और इसमें भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, संजय पांडेय और आम्रपाली दुबे भी नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज में विक्रांत सिंह राजपूत 'देशराज' के किरदार में नजर आएंगे. यह किरदार बेहद खतरनाक और मनोरंजक है.





इस वेब सीरीज को लेकर उत्साहित विक्रांत सिंह राजपूत कहते हैं, "वेब सीरीज का फर्स्ट लुक काफी शानदार है. लोगों को यह पसंद आ रहा है. इसमें मेरी भूमिका बेहतरीन है. महेश पांडेय खुद इस वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक हैं. उनके साथ काम करने में सभी को मजा आ रहा है."





हीरो वर्दीवाला नाम के इस सीरीज को बालाजी टेलीफिल्म के वेब प्लेटफॉर्म एल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा. इस वेब सीरीज में भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी दिनेशलाल यादव उर्फ 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे के रोमांस देखाने को मिलने वाला है. यह पहली बार होगा कि भोजपुरी भाषा में किसी तरफ की वेब सीरीज बनाई जा रही हो.