Shailesh Lodha Social Media Post: टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. शैलेश ने जबसे शो छोड़ा है वह लगातार प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. प्रोड्यूसर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच कोल्ड वार चल रहा है. दोनों के बीच जुबानी जंग सोशल मीडिया पर चर्चा में है. शैलेश ने एक बार फिर बिना नाम लिए प्रोड्यूसर पर तंज किया है. हालांकि उनकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स असित मोदी के खिलाफ मान रहे हैं.  


शैलेश लोढ़ा की नई इंस्टा पोस्ट में उन्होंने किसी को गिरगिट कहा है. फैंस ने इसे तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तंज मान रहे हैं. शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में गिरगिट की फोटो के साथ एक कविता लिखी- मैंने गिरगिट से पूछा, क्यों हो उदास? वो बोला, रंग बदलने की एक ही कला तो थी मेरे पास. लेकिन देखो ना ये दौर कैसा बेईमान हो गया, अब रंग बदलने वाले को लोग गिरगिट नहीं कहते. कहते हैं कि देखो ये इंसान हो गया.






शैलेश ने जैसे ही ये अटपटी कविता इंस्टा पर पोस्ट की यूजर्स ने जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिया.  लोगों को यकीन है कि शैलेश लोढ़ा ने अपनी इस पोस्ट के जरिए प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधा है. एक यूजर ने लिखा-इनडायरेक्टली असित मोदी. एक शख्स लिखता है- कटाक्ष सीधा प्रोड्यूसर पर. लोगों के मुताबिक गिरगिट कोई और नहीं असित मोदी ही हैं. 


दरअसल, तारक मेहता शो छोड़ने के बाद शैलेश लगातार सोशल मीडिया पर ऐसी ही पोस्ट शेयर कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों एक पोस्ट में लिखा था, बड़ी बेशर्मी से लोग झूठ बोलते हैं. ये पोस्ट उन्होंने मीडिया में असित मोदी के बयान आने के बाद लिखी थी. तब असित मोदी ने कहा था कि, उन्होंने शैलेश लोढ़ा को मनाने और शो में वापस लाने की बहुत कोशिश की हैं लेकिन वह नहीं माने. हालांकि मामला कुछ और है. तारक मेहता शो के अधिरकतर पुराने कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं. 






असित मोदी ने हाल में मीडिया में बयान दिया था कि, तारक मेहता (Tarak Mehta) शो में जरूर आएंगे. पुराने तारक आते हैं तो बढ़िया है नहीं तो नए तारक को लाएंगे. हालांकि फैंस शैलेश लोढ़ा को ही तारक के रोल में देखना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरह से एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच बहसबाजी चल रही शैलेश का तारक मेहता शो में लौटना मुश्किल लग रहा है.