Dheeraj Dhoopar OTT Debut: धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. धीरत ने कुंडली भाग्य में करण मल्होत्रा के किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीता और घर-घर पहचान बनाई. वहीं अब धीरज ओटीटी पर अपनी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. एक्टर जल्द ही बॉलीवुड की हसीना नरगिस फाखरी के साथ वेबसीरीज में नजर आएंगे.


धीरज धूपर इस सीरीज से कर रहे हैं ओटीटी डेब्यू
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि धीरज धूपर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं. तरण ने अपने ट्वीट में लिखा है, “ धीरज धूपर अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और दिव्या अग्रवाल के अपोजिट नजर आएंगे. वह टाइटल कैरेक्टर ‘टटलूबाज़’ का रोल प्ले करेंगे.गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 और ब्लडी डैडी फेम ज़ीशान कादरी भी अहम किरदार निभाएंगे. सीरीज विभु कश्यप द्वारा निर्देशित और 9PMFilms द्वारा निर्मित है.”फिलहाल धीरज भी अपने ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं फैंस भी एक्टर को सीरीज में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. 


 






धीरज धूपर का करियर
धीरज धूपर ने कई टीवी सीरियल में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. धीरज ने ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’, ‘बहनें’ और ‘मिसेज तेंदुलकर’ जैसे सीरियल में काम किया हालांकि उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम के रूप में काफी फेम मिला. इसके बाद धीजर श्रद्धा आर्या के साथ कुंडली भाग्य में करण मल्होत्रा के किरदार में नजर आए और घर-घर पॉपुलर हो गए. एक्टर ने ‘झलक दिखला जा 10’ में भी अपना डांस से तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. धीरज धूपर को सुरभि चंदना के साथ ‘शेरदिल शेरगिल’ (Sherdil Shergill) में राजकुमार के रोल में देखा गया. 


धीरज धूपर पर्सनल लाइफ
धीरत प्रोफेशनल लाइफ में तो बेहद सक्सेसफुल हैं ही वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ में भी बेहद खुश हैं. धीरज ने एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा से शादी की है. कपल ने 10 अगस्त 2022 को एक बेटे का वेलकम किया था. फिलहाल कपल पैरेंटिंग हुड को भी खूब एंजॉय कर रहा है. 


ये भी पढ़ें- Rasha Thadani Video: रवीना टंडन की बेटी का सिंगिग वीडियो वायरल, फैंस बोले- 'आपकी आवाज थैरेपी की तरह है'