Sonarika Bhadoria Health: देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. सोनारिका की शादी की अपडेट धीरे-धीरे सामने आ रही है. एक्ट्रेस अपनी शादी से जुड़े फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. लेकिन इस वक्त एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देख उनके फैंस परेशान हो सकते हैं. 

शादी से पहले बिगड़ी सोनारिका की तबीयतदरअसल, सोनारिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथों में ड्रिप लगी नजर आ रही है. हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आ रही हैं. वहीं, सोनारिका के परिवार के कुछ सदस्यों के हाथों में ड्रिप लगी हुई है. 

बता दें किं, सोनारिका और उनकी फैमिली इंटरावेनस थैरेपी ले रहे हैं. इस ड्रिप के जरिए उनकी बॉडी में इम्पोर्टेंट न्यूट्रीयेंट्स पहुंचाए जा रह हैं. इससे उनकी बॉडी टॉयर्ड होती है तो उसे एनर्जी मिल जाती है. अब शादी में खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए सोनारिका ये थैरेपी ले रही हैं. 

सोनारिका लॉन्ग टाइम बॉयफ्रंड विकास संग रचाएंगी शादीसोनारिका की शादी की बात करें तो, एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड विकास के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कपल एक दूसरे को पिछले 8 साल से डेट कर रहा था वहीं अब दोनों हमेशा के लिए एक होने वाले हैं. साल 2022 में विकास ने सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि- विकास ने मुझे 2022 में मई मे मालदीव में प्रपोज किया था. हमारा परिवार काफी खुश था. इसके बाद हमने पूरे परिवार के सामने गोवा में रोका सेरेमनी की थी. कपल 18 फरवरी को सात फेरे लेगा. सोनारिका का वर्कफ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो, सोनारिका भदोरिया देवों के देव महादेव में नजर आई थीं. इस शो में एक्ट्रेस ने पार्वती का किरदार निभाया था. पार्वती के किरदार में सोनारिका को काफी पसंद भी किया गया. आज भी लोग उन्हें इस किरदार के रूप में जानते हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस तुम देना साथ मेरा, दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली, इश्क में मरजावां जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं, सोनारिका ने हिंदी , तमिल और तेलुगू की भी कई फिल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: IAF ऑफिसर्स की निगरानी में शूट हुआ 'फाइटर' का हर एक सीन', डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा