Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. युवराज फिर एक बार अभिरा के करीब जाने की कोशिश करेगा. युवराज के आने से अरमान की टेंशन बढ़ने वाली है. वहीं, ये रिश्ता के घर में भी लव ट्रायंगल को देखने को मिल रहा है, इसके चलते रूही और अभिरा के बीच जंग छिड़ी हुई है.
अभिरा-रूही के बीच हुई लड़ाईअभिरा ने घर में बसंत पंचमी के मौके पर घर में माता सरस्वती की पूजा रखवाई है. वहीं, अभिरा देखती कि उसकी बनाई हुई माता की मूर्ति टूट गई है. अभिरा का शक सीधे रूही पर जाता है, क्योंकि अभिरा ने आखिर में रूही को ही मूर्ति के पास देखा था. लेकिन, मूर्ति रूही से नहीं बल्कि मनीषा से गलती से टूटी है. वहीं अरमान, रूही-अभिरा की लड़ाई में फिर एक बार फंसता नजर आया.
अरमान-अभिरा ने की पूजामूर्ति के टूटने के बाद अब अभिरा मां सरस्वती की पेंटिंग बनाती है. पेंटिंग बनाने में अरमान और मनीषा भी अभिरा की मदद करते हैं. वहीं, घर की पूजा दादी कावेरी शुरू करती है. बाद में अभिरा और अरमान भी साथ में पूजा करते हैं. अरमान-अभिरा को साथ में पूजा करता देख रूही को जलन होती है.
अभिरा ने कहा अरमान को थैंक्यूअभिरा-अरमान के आरती करने के बाद रूही वैलेंटाइन डे पार्टी के लिए घर के कुछ सदस्यों के साथ चली जाती है. वहीं रूही, अरमान को भी पार्टी में आने के लिए कहती है. लेकिन अरमान, अभिरा की मदद करने के लिए रुक जाता है. अरमान के रूही के साथ न जाने पर और उसकी मदद करने के लिए अभिरा, अरमान का शुक्रिया अदा करती है.
युवराज का वैलेंटाइन डे प्लानअभिरा के प्यार में पागल युवराज, उसके साथ वैलेंटाइन मनाने का प्लान करता है. शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि युवराज, अभिरा को किडनैप करने की कोशिश करेगा. वहीं अरमान सभी जगह अभिरा को ढूंढने की कोशिश करता है. अरमान को अभिरा की फिक्र करता देख रूही गुस्सा हो जाती है और अरमान पर चिल्लाने लगती है.