Siddharth Anand on Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस एरियल एक्शन फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया है. 


IAF ऑफिसर्स की निगरानी में 'फाइटर का हर एक सीन हुआ शूट
हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि फिल्म के हर एक सीन को बेहतर बनाने के लिए सभी ने जी-तोड़ मेहनत की है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि फाइटर की शूटिंग के दौरान क्या आपने सावधानियां बरती थीं क्योंकि आपको नहीं पता कौन सी चीज जनता को बुरी लग जाए..' तो इसपर सिद्धार्थ ने कहा कि 'इस चीज को लेकर हम सभी काफी ज्यादा सावधान थे. यह फिल्म पूरी तरह से IAF के साथ मिलकर बनाई गई है. फिल्म के हर सीन के दौरान दो IAF ऑफिसर्स हमारे साथ हर वक्त कंसल्टेंट के तौर पर मौजूद रहते थे. पूरी फिल्म IAF की निगरानी में शूट की गई है. मैं इस फिल्म को डॉक्यूमेंट्री नहीं बल्कि एक हिंदी कमर्शियल फिल्म बनाना चाहता था.'



ऋतिक-दीपिका के किसिंग सीन पर मचा था बवाल
बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद सामने आया था. दरअसल, फिल्म में ऋतिक और दीपिका एयरफोर्स की यूनिफॉर्म पहने एक-दूसरे को किस करते नजर आए रहे हैं. इसपर असम के एक वायु सेना ऑफिसर सौम्य दीप दास ने आपत्ती जताते हुए मेकर्स को लीगल नोटिस भी भेजा था. 


जिसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी सफाई में कहा कि "मुझे इस सवाल का जवाब देते हुए खुशी हो रही है. यह फिल्म पूरी तरह से IAF के साथ मिलकर बनी है. IAF इस फिल्म में को-कोलैबोरेटर रही है और हमारी फिल्म में एक बड़ी एसोसिएट पार्टनर रही है.'



वहीं फाइटर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है. वहीं फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भा पढ़ें: TBMAUJ BO Collection Day 8: घटती कमाई के बावजूद 50 करोड़ छूने से इंचभर दूर शाहिद-कृति की फिल्म, जानें-8वें दिन का कलेक्शन