नई दिल्ली: टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी लाइमलाइट में हैं. फैंस भी उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. दीपिका अपने ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शोएब इब्राहिम से शादी करने जा रही है जिसके लिए फैंस में काफी उत्साह है.
सोशल मीडिया पर दीपिका की डांस की वीडियोज को काफी पसंद किया जा रहा है. इन वीडियो में दीपिका मस्त होकर डांस कर रही हैं. ये शादी भोपाल में हो रही है जिसमें परिवार के लोग ही शामिल हैं. शादी हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति रिवाज से होगी. शादी की रस्में दो दिन पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. संगीत में दीपिका ने खूब रंग जमाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रही हैं.
हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शोएब ने कहा, ''हमने पहले से ही सोचा था कि जहां से हैं वहीं जाकर शादी करेंगे. मेरे पापा की जहां से बारात निकली थी वहीं से मेरी भी बारात निकलेगी.'' वहीं, दीपिका का कहना था कि ''यहां आकर जो खुशी परिवार के चेहरे पर है वो प्राइसलेस है.''