हल्दी और मेहंदी सेरेमनी के दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शोएब ने कहा, ''हमने पहले से ही सोचा था कि जहां से हैं वहीं जाकर शादी करेंगे. मेरे पापा की जहां से बारात निकली थी वहीं से मेरी भी बारात निकलेगी.'' वहीं, दीपिका का कहना था कि ''यहां आकर जो खुशी परिवार के चेहरे पर है वो प्राइसलेस है.''
सोशल मीडिया पर इन दोनों के फैन क्लब ने कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
कल ये दोनों सितारे साथ में सात फेरे लेंगे और हमेंशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. दोनों की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' सीरियल के दौरान हुई थी और इसे बाद बातों को मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ समय तक दीपिका और शोएब ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला किया. कल शादी है और इसके बाद 26 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है जिसमें टीवी की दुनिया के सभी बड़े सितारे शरीक होंगे.
यहां देखें हल्दी और मेहंदी सेरेमनी