Deepika Kakar On Her Miscarriage: ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द नही नन्हा मेहमान आने वाला है. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. अपने होने वाले बच्चे को लेकर कपल काफी एक्साइटेड है. हालांकि दीपिका ने मिसकैरेज का भी दर्द झेला है. दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि मिसकैरेज ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था और वह फूट-फूटकर रोई थीं. दीपिका ने ये भी बताया कि कैसे वे इस दर्द से बाहर आई थीं.


दीपिका ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में की बात
टीवी टाइम्स से बात करते हुए, दीपिका कक्कड़ ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और बताया कि कैसे पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था और यहां तक ​​कि डिलीवरी की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी. दीपिका ने कहा, “मैंने पहली बार कंसीव किया था और मेरे और शोएब सहित पूरा परिवार एक अलग जोन में था.हमने डिलीवरी की प्लानिंग भी बनाई भले ही यह बहुत जल्दी थी लेकिन यह बहुत नेचुरल है, आप इस सब के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. आप उम्मीदें बनाना शुरू करते हैं.”


इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने इस मिसकैरेज को लेकर भी बात की और बताया कि पति शोएब उनके लिए चट्टान की तरह खड़े रहे.


 






मिसकैरेज से बुरी तरह टूट गई थीं दीपिका
दीपिका ने कहा, “जब मिसकैरेज की घटना हुई थी तो इसने मुझे बहुत बुरी तरह तोड़ दिया था.शोएब मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ा रहे क्योंकि मुझे याद नहीं है कि वह मेरे सामने दुखी हुए हों. मेरे सामने परिवार में कोई भी अपसेट नहीं हुआ. मैं घर पहुंची और रोने लगी लेकिन मेरी सास ने बहुत साथ दिया. किसी ने मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि कुछ गलत हुआ है.”


मिसकैरेज की घटना से बाहर आने में लगा बहुत वक्त
एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि मिसकैरेज ने उन्हें इतना झकझोर दिया था कि इससे बाहर आने में उन्हें कई दिन लग गए. दीपिका ने बताया, “मुझे इससे बाहर आने में कई दिन लग गए. मेरा इलाज चल रहा था और इसने मेरे शरीर पर बहुत भारी असर डाल. आप इससे अकेले नहीं निकल सकते, आपको अपने परिवार की जरूरत है. आपको अपने पति के साथ रहने की जरूरत है.”


22 जनवरी  2023 को दीपिका-शोएब ने अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बता दें कि 22 जनवरी  2023 को दीपिका और शोएब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल ने इस अनाउंसमेंट के साथ एक क्यूट फोटो पोस्ट की थी. तस्वीर में  दीपिका और शोएब को व्हाइट आउटफिट में बैठे हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कपल की पीठ दिखाई दे रही थी उन्होंने मैचिंग कैप पहन भी रखी थी, जिस पर लिखा था, 'मॉम टू बी' और 'डैड टू बी.'


 






बता दें कि दीपिका कक्कड़ की ड्यू डेट जुलाई 2023 है. फिलहाल दीपिका-शोएब और उनकी नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma से नाराज हैं आमिर खान? कॉमेडियन से मिस्टर परफेक्शनिस्ट को हुई ये शिकायत