Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो बिग बॉस टीवी वर्ल्ड का मोस्ट पॉपुलर शो है. शो के अब तक 16 सीजन आ चुके हैं. वहीं ओटीटी पर भी बिग बॉस स्ट्रीम हो चुका है. 2021 में बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन वूट पर आया था. इस सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. शो में दिव्या अग्रवाल विनर बनी थीं. वहीं शो के तीन कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 में भी नजर आए थे. अब खबरें हैं कि जल्द ही बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन आएगा.


शो को लेकर जबरदस्त बज है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार करण जौहर नहीं, सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. शो में कंटेस्टेंट्स कौन-कौन होंगे इसे लेकर भी अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. 


रजत टोकस होंगे शो का हिस्सा?


टेली चक्कर के मुताबिक, टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रजत टोकस इस शो में आ सकते हैं. खबरें हैं कि रजत को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. मेकर्स और रजत क बीच में बातचीत चल रही है. हालांकि,अभी क इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. 


बता दें कि पिछले सीजन के लिए भी मेकर्स ने रजत को अप्रोच किया था. लेकिन उस वक्त बात बन नहीं पाई थी.






रजत टोकस ने इन शोज में किया काम


रजत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साईं बाबा, पृथ्वीराज चौहान, धर्म वीर, केशव पंडित, तेरे लिए, जोधा अकबर, नागिन, चंद्र नंदिनी और नागिन 3 जैसे कई पॉपुलर शोज किए हैं. रजत को फेम शो पृथ्वीराज चौहान से मिला था. इस शो से वो लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे. अब बिग बॉस में रजत एंट्री लेते हैं या नहीं ये जल्द पता चल ही जाएगा. हालांकि, रजत के फैंस उन्हें शो में जरुर देखना चाहेंगे.


ये भी पढ़ें- Kiara Advani New Car: करोड़ों की गाड़ी में घूमने निकलीं कियारा आडवाणी, कलेक्शन में शामिल की ये नई कार