Dipika-Shoaib Son One Month Old: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. दरअसल कपल 21 जून को में बेबी बॉय के पेरेंट्स बने थे. दीपिका की इमरजेंसी सी-सेक्शन डिलीवरी हुई थी . जिसके बाद कुछ हफ्तों के लिए उनके प्रीमैच्योर बेटे को एनआईसीयू में भी रखा गया था. हाल ही में दीपिका और शोएब अपने लाडले को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर लाए थे. कपल ने इस बीच अपने बेटे का नाम रूहान भी अनोखे अंदान में रिवील किया था. वहीं अब दीपिका और शोएब का नन्हा प्रिंस एक महीने का हो गया है. इस खुशी बुआ सबा ने भतीजे रूहान के लिए प्यारा सा सरप्राइज भी प्लान किया है.

शोएब ने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई पेरेंटिंग की झलकशोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी और दीपिका की पेरेंटिंग की झलक शेयर की है. वहीं इस वीडियो में न्यू डैज शोएब इब्राहिम अपने प्यारे बेटो को अपनी अम्मी के घर ले जाते हुए नजर आ रहे है. वीडियो में उन गिफ्टस  की झलक भी मिलती जो रुहान को फैमिली मेंबर्स से मिले हैं. इन गिफ्ट्स में रूहान के पापा यानी शोएब इब्राहिम को भी एक टी-शर्ट मिलती है.  जिस पर लिखा था 'तेरे वास्ते कुछ भी छोटू' और इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

रुहान को एक महीने का होने पर अपनी बुआ से मिला सरप्राइजवीडियो में शोएब और दीपिका को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ रूहान का एक महीने का जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है. एक्टर कहते हैं कि वह और दीपिका चर्चा कर रहे थे कि एक महीना इतनी जल्दी कैसे बीत गया. हालांकि, शोएब की बहन ने अपने भतीजे के लिए  प्यारा सा सरप्राइज़ भी प्लान किया था. दरअसल वीडियो में रुहान के एक महीने के होने पर टेस्टी केक भी दिखाया गया था, जो पाउडर ब्लू कलर में था और 1 के शेप का था. इसमें व्हाइट व्हीप्ड क्रीम और कलरफुल स्प्रिंकल्स की कुछ डेकोरेशन भी थी. केक पर 'हैप्पी वन मंथ रुहान' लिखा था. वीडियो में रूहान के प्यारे पेरेंट्स केक काटते हुए नजर आते हैं.

साल 2018 में दीपिका और शोएब ने की थी शादीवीडियो में आगे शोएब कहते नजर आते हैं कि  बच्चे के आने के बाद से टाइम ही नहीं मिल रहा है क्योंकि एक महीना काफी परेशानी भरा रहा था. इस वजह से व्लॉगिंग के लिए भी समय नहीं मिल रहा है.  बता दें कि दीपिका और शोएब को सेट पर काम करते हुए एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद इस जोड़ी ने कुछ टाइम डेटिंग की और साल 2018 में शादी कर ली थी. शादी के 5 साल बाद कपल बेटे के परेंट्स बने हैं.

ये भी पढ़े: Mouni Roy Hospitalized: किस चिंता में हैं मौनी रॉय? 9 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं 'नागिन', पति सूरज के लिए कह डाली ऐसी बात