Dipika Kakar Pics From Hospital: टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर नन्हा मेहमान आ चुका है. एक्ट्रेस ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया था. शोएब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी और कहा था कि सबकुछ ठीक है. वहीं शोएब ने दीपिका की अस्पताल के बिस्तर से तस्वीर भी शेयर की है.


शोएब ने अस्पताल के बिस्तर से शेयर की दीपिका की तस्वीर
शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के बिस्तर पर बैठी दीपिका कक्कड़ की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस के आगे खाने की ट्रे रखी हुई है और वे कैमरे के लिए तस्वीर क्लिक कराते हुए स्माइल कर रही हैं. तस्वीर को पोस्ट करन के साथ शोएब ने वाइफ दीपिका का हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है. वह ठीक है.




शोएब ने अपने बेबी बॉय के लिए दुआ करने की अपील की थी
वहीं इससे पहले ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में शोएब ने अपने प्रीमैच्योर बेबी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, “  आप लोग जानते हैं कि दीपिका और मैं एक बेबी के पेरेंट्स बन गए हैं. लेकिन मैं इससे ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगा. ये एक प्रीमैच्योर बेबी है और वह एक इनक्यूबेटर में है. इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सभी यह जानें और बच्चे के लिए दुआ करें."


2018 में शादी के बंधन में बंधे थे शोएब-दीपिका
फरवरी 2018 में शादी के बंधन में बंधे दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से लेकर रियल लाइफ पार्टनरशिप तक की उनकी जर्नी को फैंस से अपार प्यार और समर्थन मिला है. 22 जनवरी, 2023 को ससुराल सिमर का फेम जोड़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करके अनाउंस किया था कि उनके घर नन्हा मेहमान आन वाला है. फाइनली खुशियों ने उनके घर दस्तक दे दी हैं. फिलहाल ये कपल अपने बच्चे होने की खुशी में फूला नहीं समा रहा है.


ये भी पढ़ें: -Bigg Boss OTT 2: बेबिका ने फेस रीडिंग के नाम पर लगा दी 'फुकरा इंसान' की वाट, बोलीं- तेरे दो चेहरे कौन से पर थप्पड़ मारूं?