Dalljiet Kaur On Baby Plans: ‘कुलवधू’ एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपना अतीत भूल प्यार को फिर से चांस दिया और आज वह अपने पति निखिल पटेल (Nikhil Patel) के साथ अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. दलजीत को पहले पति शालीन भनोट से एक बेटा है, जिसका नाम जेयडन है, जबकि दूसरे पति की दो बेटियां हैं. हाल ही में, जब एक्ट्रेस पूछा गया कि क्या वह निखिल पटेल के साथ फिर से बेबी प्लानिंग कर रही हैं तो एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की.


बेबी प्लान पर बोलीं दलजीत कौर


दलजीत कौर ने निखिल पटेल संग मार्च 2023 में दूसरी शादी की थी और फिर वह केन्या में शिफ्ट हो गई थीं. केन्या में जाने के बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हाल ही में, उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन किया. एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह और बेबी चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “हमारे तीन बच्चे हैं. मुझे नहीं लगता है कि अब और कोई भी स्कोप है. हम दोनों अब ट्रेवल करना चाहते हैं. अपने बच्चों की परवरिश के दौरान जो हमने अपनी जिंदगी में मिस किया है, हम वो भी एंजॉय करना चाहते हैं. इसके अलावा और कोई स्कोप नहीं है.”






बेटियों के साथ कैसा है दलजीत का बॉन्ड


दलजीत कौर ने बताया कि उनका बेटी अरियाना के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है. निखिल की बेटी अरियाना जेयडन और उनके साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती है. दलजीत ने अरियाना को बहुत रिस्पॉन्सिबल लड़की भी कहा. निखिल की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी अरियाना उनके साथ रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में कहा कि वह अपने इस फेज को एंजॉय कर रही हैं.


दलजीत की पहली शादी शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से हुई थी, जो इन दिनों ‘बेकाबू’ (Bekaboo) में नजर आ रहे हैं. शालीन से उनका 2015 में तलाक हुआ था.


यह भी पढ़ें- Kundali Bhagya के पुराने करण लूथरा ने खरीदी 1.19 करोड़ की ब्रांड न्यू कार, देखकर प्रीता अरोड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन