Daljiet Kaur In Kenya: एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों खबरों में बनी हुई है. शादी के 8 महीने बाद ही एक्ट्रेस अपने हसबैंड से अलग हो गई हैं. साल 2023 में दलजीत कौर ने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनका रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है.
पति से अलग भारत में रह रहीं दलजीत कौर और निखिल पटेल के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर देखी जा रही है. इस बीच दलजीत दोबारा केन्या पहुंच गई हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये हिंट एक फोटो के जरिए मिल रहा है जिसे खुद दलजीत ने शेयर किया है.
गर्ल गैंग के साथ केन्या में दिए पोजदरअसल दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में किसी ओपन रेस्टोरेंट में बैठी दिख रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जब आप अपने गर्ल स्क्वैड से मिले.' साथ ही फोटो की लोकेशन में उन्होंने नैरोबी, केन्या लिखा.
निखिल ने बताई थी सेपरेशन की वजहबता दें कि दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल पर उन्हें धोखा देने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. वहीं निखिल पटेल ने ई-टाइम्स से बात करते हुए इन तमाम आरोपों को गलत बताया है. निखिल ने ये तक कह दिया है कि उनकी और दलजीत की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी और लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. इसके अलावा उन्होंने अपने और दलजीत के सेपरेशन की वजह कल्चर क्लैश को बताया था.
सामान ले जाने के लिए भेजा थ नोटिसनिखिल पटेल ने कुछ समय पहले दलजीत कौर को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. उन्होंने कहा था कि दलजीत अपना सारा सामान ले जाएं वरना वो दान कर देंगे.
ये भी पढ़ें: आमिर खान धूमधाम से मनाएंगे अपनी मां जीनत का 90th बर्थडे, देशभर से शामिल होंगे 200 से ज्यादा फैमिली के लोग