मुंबई: बॉलीवुड की तरह ही सीरियल की दुनिया भी बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आ गई है. कोरोना से संक्रमित होने वाले कलाकारों की फेहरिस्त और लम्बी होती जा रही है. ताजा खबर है कि अब ऐंड टीवी पर आने वाले सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का लोकप्रिय किरादार निभाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.


सीरियल से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि की है कि शुभांगी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ऐसे में वो इस वक्त होम क्वारंटीन में हैं.


सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शुभांगी अत्रे को अपनी तबीयत नासाज लग रही थी और उन्हें सर्दी-खांसी के साथ बुखार भी आ रहा था. सूत्र के मुताबिक, ऐसे में जब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव निकला. यही वजह है कि शुभांगी अब घर में रहकर पूरी तरह एहतियात बरत रही हैं और डॉक्टर के कहे मुताबिक दवाइयां ले रहीं हैं.


सेट से एक अन्य सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि मार्च के अंत में होली के बाद से ही शुभांगी अत्रे ने सीरियल के लिए कोई शूटिंग नहीं की है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों से हिट रहे इस शो के निर्माता संजीव कोहली को भी कुछ दिनों पहले कोरोना हो गया था, लेकिन वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इनके अलावा हाल ही में इस शो की एक हेयर ड्रेसर को भी कोरोना हो गया था.


एबीपी न्यूज़ ने इस खबर को लेकर शुभांगी अत्रे से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया था.


बड़ी खबरः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, सीएम ठाकरे को सौंपा त्यागपत्र