Bharti Singh Kissed vijay Deverakonda: टीवी के सुपरहिट रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स सीजन 3 ( DID Super Moms 3) के सेट पर कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मस्ती करती नजर आएंगी. भारती सिंह इस शो में पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ होस्ट कर रही हैं. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में दो खास मेहमान शिरकत करेंगे. सुपर मॉम्स शो में अपकमिंट फिल्म लाइगर (Liger Cast) के सितारे साउथ स्टार विजय देवेरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya pandey) आने वाले हैं. शो में जमकर धमाल और डांस होगा. इस दिलचस्प एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है. 


भारती और विजय देवरकोंडा की जुगलबंदी


भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस एपिसोड का एक प्रोमो अपलोड किया है, जिसमें उन्हें एक्टर विजय देवरकोंडा (South Actor Vijay Deverakonda) संग रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। DID Super Moms 3 में भारती सिंह पकि हर्ष लिम्बाचिया को छोड़ विजय को चूमती दिखीं. भारती ने इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए, कैपशन में लिखा है- इस वीकेंड मेरी और विजय देवरकोंडा की जुगलबंदी लगाएगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज, देखते रहिए DID Super Moms...


पति को छोड़ भारती ने साउथ स्टार को किया किस


इस प्रोमो में भारती के लाफ्टर पंच पर विजय और अनन्या को ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में विजय कहते हैं, ये भारती कितनी क्यूट है, तो भारती अपना फिग दिखाकर पोज मारती हैं और कहती हैं मैं हॉट भी हूं. इस बात पर सबने ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. फिर भारती विजय को पीछे से बाहों में भरकर किस करती हुई नजर आती हैं. ये सब देख विजय की को-स्टार अनन्या पांडे का मुंह खुला का खुला रह जाता है. वहीं भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया भारती की इस हरकत पर मुंह छिपाकर हंसने लगते हैं. DID Super Moms 3 के मंच पर विजय भी भारती की कॉमिक केमिस्ट्री को फैंस एंजॉय करते दिख रहे हैं.






ट्विटर पर ट्रेंड में है Liger 


विजय ने लाइगर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Liger मूवी ट्रेंड में है. कुछ हेटर्स लाइगर मूवी का भी बॉयकॉट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottLigerMovie ट्रेंड कर रहा है. दरअसल लाइगर के बायकॉट के ट्रेंड के शुरू होने की वजह विजय देवरकोंडा का एक वीडियो है जिसमें वह टेबल पर पैर रखकर बात करते हुए नजर आये थे. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें मैनर्स सिखा दिए. 


विजय ने दिया था ये बयान- 


विजय ने हाल में इस बॉयकॉट ट्रेंड को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि, "बॉलीवुड में चल रहे ‘कैंसल कल्चर’ से हजारों लोगों के परिवार को नुकसान होता है. मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर एक्टर, डायरेक्टर्स, एक्ट्रेस के अलावा और भी दूसरे अहम किरदार होते हैं. एक फिल्म पर दो सौ से तीन सौ तक कलाकार काम करते हैं और हम सभी के स्टाफ मेंबर्स होते हैं इसलिए एक फिल्म कई लोगों को रोजगार देती है. जब आप एक फिल्म का बायकॉट करते हैं तो उन हजारों परिवारों का रोजगार खत्म हो जाता है."