Shehnaaz Gill On Life Partner: ‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. जहां एक्ट्रेस अपने करियर की ऊंचाइयां छूने के लिए एकदम तैयार हैं, वहीं उनके डेटिंग की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बबली नेचर के लिए जानी जाने वाली शहनाज गिल पर यूं तो पूरा देश फिदा है, लेकिन आखिर उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए, अब एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है. हाल ही में, उन्होंने बताया है कि, वह एक पार्टनर में क्या-क्या क्वालिटीज चाहती हैं.


‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के बाद लाइमलाइट में आईं शहनाज गिल काफी समय से अब दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को डेट कर रही थीं. हालांकि, पिछले साल उनकी डेथ हो गई थी. अब एक्ट्रेस सिंगल हैं और हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पार्टनर के बारे में खुलकर बात की है.


लाइफ पार्टनर पर बोलीं शहनाज गिल


शहनाज गिल ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने लाइफ पार्टनर में क्वालिटीज के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे उनके अंदर कोई क्वालिटी नहीं चाहिए. हालांकि, मैं चाहती हूं कि, वह मुझमें क्वालिटीज देखे, मुझे लाड़ प्यार करे, मुझे स्पेशल फील कराए और भी बहुत कुछ. मैं उनसे और कुछ भी नहीं सुनना चाहती. मैं चाहती हूं कि, वह अपनी प्रॉब्लम्स को मुझसे दूर रखे.”






राघव जुयाल संग डेटिंग पर शहनाज गिल


बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि, शहनाज गिल टीवी होस्ट व एक्टर राघव जुयाल (Raghav Juyal) को डेट कर रही हैं. दोनों वेकेशन पर भी गए थे, जिसकी वजह से ये खबरें और तेज हो गई थीं. हालांकि, हाल ही में शहनाज गिल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए मीडिया को झूठा बताया. उन्होंने कहा, “हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या किसी के साथ में घूम लें तो रिलेशन में हैं? मीडिया फिजूल बोलती है. अब मैं हाईपर हो जाऊंगी.”


शहनाज गिल की फिल्म


वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में नजर आएंगी. 


यह भी पढ़ें


KBC 14 में आए कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को दिया होटल में नौकरी का ऑफर, बिग बी की हुई बोलती बंद


Vijay Deverakonda का इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर है क्रश, ‘लाइगर’ स्टार ने किया खुलासा