Pradeep Uppoor Passes Away: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक का हाल ही में निधन हुआ है. सतीश की देहांत के खबर सुनकर अब भी फैंस सदमे हैं. इस बीच टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. सोनी टीवी के फेमस टीवी सीरियल सीआईडी (CID) के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) का निधन हो गया है. टीवी सीरियल्स के अलावा प्रदीप उप्पूर ने बतौर निर्माता कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया. प्रदीप उप्पूर की मौत की जानकारी सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन यानी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शिवाजी साटम (Shivaji Satam) ने दी है. इसके साथ ही शिवाजी ने प्रदीप उप्पूर के देहांत पर शोक भी जताया है.
नहीं रहे प्रदीप उप्पूर
सोमवार को शिवाजी साटम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है. इस ट्वीट में शिवाजी ने सीईडी निर्माता प्रदीप उप्पूर के निधन की जानकारी दी है. अपने इस ट्वीट में शिवाजी साटम ने प्रदीप उप्पूर की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि- 'सीआईडी के पिलर और इसे बनाने वाले प्रदीप उप्पूर, एक हमेशा हंसता मुस्कुराता दोस्त, ईमानदार और स्पष्टवादी, दिल से साफ और उदार, मेरी लाइफ का एक लंबा और शानदार चैप्टर आपके चले जाने से समाप्त हो गया है.
''तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी याद आती है दोस्त.' इस तरह से शिवाजी साटम ने प्रदीप उप्पूर के निधन की खबर देते हुए शोक जताया है. शिवाजी के इस ट्वीट से ये अंदाजा तो साफ लगाया जा सकता है कि प्रदीप उप्पूर की मौत खबर ने यकीनन शिवाजी साटम का दिल तोड़ दिया.''
कैंसर से जंग हारे प्रदीप उप्पूरबताया जा रहा है कि सीआईडी (CID) प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर (Pradeep Uppoor) लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे. उनका इलाज सिंगापुर में जारी था. जहां प्रदीप उप्पूर ने अपने जीवन की आखिर सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सीआईडी के अलावा प्रदीप उप्पूर ने अर्ध सत्य और फिल्म नेल पॉलिश में बतौर निर्माता अपनी भागीदारी दी.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट