Shaeina Seth On Mohammad Nazim: ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) में ‘अहम मोदी’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए एक्टर मोहम्मद नजीम खिलजी (Mohammad Nazim Khilji) इन दिनों अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं. अक्सर लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहने वाले नजीम पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड शाइना सेठ ने गंभीर आरोप लगाया है.

Continues below advertisement

नजीम पर एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया ये आरोप

मोहम्मद नजीम टेरो कार्ड रीडर शाइना सेठ के साथ 8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों ने 2011 मे डेटिंग शुरू की थी और 2019 में उनके ब्रेकअप की खबरे सामने आई थीं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शाइना ने नजीम पर धोखा देने का आरोप लगाया है. शाइना का कहना है कि उन्होंने ही नजीम से ब्रेकअप किया था. डेटिंग के दौरान कई लड़कियों ने उन्हें नजीम की बेवफाई का  सबूत दिया था, लेकिन वह बार-बार उन्हें माफ कर दे रही थीं.

Continues below advertisement

नजीम ने दिया ऐसा रिएक्शन

शाइना ने कहा, “मैंने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने मेरी मां को कॉल किया था और कहा था कि वह हमारे बीच चीजों को सुधारने में मदद करें, लेकिन मैं वापस ये रिश्ता नहीं चाहती थी. हमारे 8 साल के रिलेशनशिप में चीजें सिर्फ एक साल तक ही ठीक रहीं. इसके बाद सिर्फ नाम का रिश्ता रह गया था.” शाइना के बयान के बाद नजीम ने इस पर कोई भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया.

अब किसे डेट कर रहे नजीम?

फिलहाल, नजीम इन दिनों डायरेक्टर फराह कादर (Farrah Kader) को डेट कर रहे हैं. वह अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.

नजीम के टीवी शोज

मोहम्मद नजीम को भले ही ‘साथ निभाना साथिया’ से पहचान मिली है, लेकिन वह ‘कुंडली भाग्य’, ‘लाल इश्क’, ‘उड़ान’, ‘रूप- मर्द का नया स्वरूप’, ‘बहू बेगम’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Lock Upp 2: कहां और कब शुरू होगा ‘लॉक अप 2’? दो जेलर से लेकर कंटेस्टेंट्स तक, जानें कंगना रनौत के शो के बारे में ये दिलचस्प बातें